चश्मिश बल्लेबाज ने भारतीय गेंदबाजों को कूटा, तूफानी पारी से पलट दिया था मैच, जिम्बाब्वे हारा लेकिन जीता दिल

नई दिल्ली. भारत के खिलाफ जिम्बाब्वे की टीम ने अब तक जैसा खेल दिखाया है वो कमाल है. पहले मैच में टीम इंडिया को महज 102 रन पर ऑलआउट करके जीत दर्ज की और अब तीसरे मैच में 39 रन पर 5 विकेट गंवाने के बाद ऐसी जबरदस्त वापसी. सीरीज के तीसरे मैच में डायोन मायर्स ने धमाकेदार पारी से सबका दिल जीत लिया. भारत ने तीसरे टी20 में जिम्बाब्वे के खिलाफ कप्तान शुभमन गिल की फिफ्टी और रुतुराज गायकवाड के 49 रन की बदौलत 4 विकेट पर 182 रन बनाए. मेजबान टीम 6 विकेट पर 159 रन ही बना पाई और भारत ने सीरीज मे 2-1 की बढ़त हासिल की.
भारतीय टीम जिम्बाब्वे के दौरे पर नए कप्तान और लगभग नई टीम के साथ खेलने पहुंची है. टीम इंडिया की कमान शुभमन गिल के हाथों में है और गेंदबाजी आक्रमण में आवेश खान, खलील अहमद और वाशिंगटन सुंदर हैं. इन खिलाड़ियों को सीनियर के टीम में ना होने के बाद ही मौका मिलता है. जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में सभी ने गजब की गेंदबाजी की और महज 39 रन पर मेजबान टीम के 5 विकेट झटक लिए. आधी टीम के आउट होने के बाद डायोन मायर्स ने अकेले दम पर मैच में जिम्बाब्वे को बनाए रखा.
Congratulations to Dion Myers who scored his maiden T20I fifty, 65 not out, off 49 deliveries! #ZIMvIND pic.twitter.com/zv3CaWB7OV
— Zimbabwe Cricket (@ZimCricketv) July 10, 2024