Rajasthan
साल में दो बार ही देखने को मिलती है डींग जल महल में खूबसूरत फुब्बारों की छटा

इन दिनों डीग कस्बे के मेला मैदान में चल रहे जवाहर प्रदर्शनी मेले में भारी संख्या में लोग उमड़ रहे हैं और जल महलों में रंगीन फव्वारों का आनंद ले रहे हैं. हर साल की तरह इस बार भी मेले में बड़ी भीड़ देखने को मिल रही है.