Rajasthan
झीलों की नगरी का जलवा, उदयपुर बना न्यू ईयर का हॉट डेस्टिनेशन, ट्रिपोटो की रैंकिंग में फिर बाजी मारी

उदयपुर बना न्यू ईयर का हॉट डेस्टिनेशन, ट्रिपोटो की रैंकिंग में फिर बाजी मारी
Udaipur New Year Celebration: उदयपुर ने एक बार फिर अपनी खूबसूरती और उत्सव की रौनक से देशभर का दिल जीत लिया है. ट्रैवल प्लेटफॉर्म ट्रिपोटो ने उदयपुर को भारत के टॉप 5 न्यू ईयर सेलिब्रेशन शहरों में शामिल किया है, जिससे झीलों की नगरी की प्रतिष्ठा और बढ़ गई है. शानदार रिसॉर्ट्स, लेक व्यू पार्टीज़, रोशनी से सजे घाट और शांत वातावरण के कारण पर्यटक नए साल का स्वागत करने के लिए उदयपुर को पहली पसंद मानते हैं. इस उपलब्धि से शहर के पर्यटन उद्योग को भी बड़ा फायदा मिलने वाला है.
homevideos
उदयपुर बना न्यू ईयर का हॉट डेस्टिनेशन, ट्रिपोटो की रैंकिंग में फिर बाजी मारी




