वो स्टारकिड, जिसने मां की फिल्म से किया डेब्यू, जीता नेशनल अवॉर्ड, फ्लॉप एक्टर से की शादी, 10 साल बाद हुआ तलाक

Last Updated:December 03, 2025, 04:01 IST
बॉलीवुड में कई स्टारकिड हैं और उन्हें लेकर अक्सर चर्चा भी होती है. लेकिन एक स्टारकिस ऐसी भी है, जिस पर कभी नेपोटिज्म को लेकर कमेंट्स नहीं किया जाता. इस एक्ट्रेस अपनी बेहतरीन अदाकारी से लोगों के दिलों पर राज किया है. बहुत कम लोगों को पता है कि इस एक्ट्रेस ने अपनी मां की फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया.
इस एक्ट्रेस बॉलीवुड के लगभग हर बड़े कलाकार के साथ काम किया है. स्टारकिड होते हुए भी इस पर कभी नेपोटिज्म का ठप्पा नहीं लगा. इस एक्ट्रेस ने पहले बंगाली फिल्म में नेगेटिव रोल निभाया और फिर बॉलीवुड फिल्म में लीड एक्ट्रेस के तौर पर कदम रखा. करियर के 10वें साल में एक्ट्रेस ने एक टैलेंटेड लेकिन फ्लॉप एक्टर से शादी की और 10 साल बाद तलाक हो गया.

इस एक्ट्रेस का नाम कोंकणा सेन शर्मा है, जो अपनी दमदार अदाकारी के लिए जानी जाती हैं.उनकी एक्टिंग में गहराई और भावनाओं की झलक दिखती है, जो दर्शकों के दिलों को छू जाती है. उनके किरदार लोगों के दिमाग में बस जाते हैं. ऐसा ही एक किरदार था इंदू, जो उन्होंने विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘ओंकारा’ में निभाया था. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @konkona)

इस रोल में उन्होंने न केवल भाषा और बोली पर पूरी तरह पकड़ बनाई, बल्कि हाव-भाव और गांव की मानसिकता में इतनी सहजता दिखाई कि निर्देशकों ने खुद कहा है कि कोंकणा किरदार में पूरी तरह डूब जाती हैं. कोंकणा सेन शर्मा का जन्म 3 दिसंबर 1979 को कलकत्ता (अब कोलकाता) में हुआ. उनके पिता मुकुल शर्मा एक राइटर और जर्नलिस्ट थे, जबकि उनकी मां अपर्णा सेन फिल्म निर्माता और अभिनेत्री हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @konkona)
Add as Preferred Source on Google

कोंकणा सेन के नाना चिदानंद दासगुप्ता फिल्म क्रिटिक, और लेखक थे. ऐसे परिवेश में पली-बढ़ी कोंकणा की बचपन से ही अभिनय में खास रुचि थी. उन्होंने महज चार साल की उम्र में फिल्म ‘इंदिरा’ से करियर शुरू किया. बाल कलाकार के रूप में उनके हाव-भाव और सहजता ने दर्शकों का ध्यान खींचा. इसके बाद उन्होंने 2000 में बंगाली फिल्म में ‘एक जे आछे कन्या’ से कदम रखा. इस फिल्म में उनका निगेटिव रोल भी दर्शकों ने बहुत सराहा. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @konkona)

कोंकणा को पहली बड़ी पहचान 2001 में मिली, जब उन्होंने अपनी मां अपर्णा सेन की फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज अय्यर’ में काम किया. इस फिल्म में कोंकणा ने अपने किरदार की गहराई और भावनाओं को इतने प्रभावशाली ढंग से पेश किया कि उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला. इसके बाद कोंकणा ने लगातार कई शानदार फिल्में की. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @konkona)

2005 में रिलीज हुई ‘पेज 3’ में कोंकणा ने पत्रकार माधवी शर्मा का किरदार निभाया. इस रोल में उन्होंने फिल्म उद्योग के अंधेरे पक्ष को बखूबी सामने रखा. उनकी एक्टिंग की तारीफ पूरे देश में हुई और फिल्म को कई राष्ट्रीय पुरस्कार मिले. इसके बाद उन्होंने ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ जैसी फिल्मों में भी शानदार काम किया. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @konkona)

2007 में आई विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘ओंकारा’ उनके करियर का महत्वपूर्ण पड़ाव थी. इंदू का किरदार निभाने के लिए कोंकणा ने गांव की भाषा, बोली और व्यवहार पर पूरी पकड़ बनाई. उनके हाव-भाव, भावनाओं और मासूमियत ने किरदार को जीवंत बना दिया. 2006 में उन्होंने बंगाली शॉर्ट फिल्म ‘नामोकोरन’ से निर्देशन में डेब्यू किया. इसके अलावा, वह कई वेब सीरीज और शॉर्ट फिल्म्स में भी नजर आईं. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @konkona)

कोंकणा सेन शर्मा ने साल 2010 में रणवीर शौरी से शादी की थी. दोनों का एक बेटा भी है. साल 2020 में दोनों का तलाक हुआ. रणवीर प्रतिभाली कलाकार हैं. उन्होंने कई फिल्मों में काम लेकिन वो पॉपुलैरिटी नहीं मिल पाई जिसके वह हकदार थे. उन्होंने खुले तौर पर लोगों से काम मांगा था. उन्हें काम नहीं मिल रहा था.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
December 03, 2025, 04:01 IST
homeentertainment
वो स्टारकिड, जिसने मां की फिल्म से किया डेब्यू, जीता नेशनल अवॉर्ड



