वो स्टारकिड, जिसने मां बनने के बाद किया बॉलीवुड डेब्यू, बोल्ड सीन देकर रातोंरात बनी सनसनी

Last Updated:March 28, 2025, 02:46 IST
Munmun Sen Life Story: एक्ट्रेस न सिर्फ एक बेहतरीन अदाकारा हैं, बल्कि एक बेहतरीन पेंटर भी हैं. उन्होंने जैमिनी रॉय से चित्रकारी सीखी थी. वे दिग्गज एक्ट्रेस की बेटी हैं और शाही परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उन्हो…और पढ़ें
एक्ट्रेस ने फिल्म ‘अंदर बहार’ से डेब्यू किया. (फोटो साभार: moonmoonsen.world)
हाइलाइट्स
एक्ट्रेस ने 1984 में ‘अंदर बाहर’ से बॉलीवुड डेब्यू किया.एक्ट्रेस एक बेहतरीन चित्रकार भी हैं.एक्ट्रेस ने स्कूल में शिक्षिका के रूप में भी काम किया है.
नई दिल्ली: किसी ने सही कहा है, ‘एक कलाकार के अंदर, सौ कलाकार होते हैं…’. ये लाइन सुचित्रा सेन और दीबानाथ सेन के घर 28 मार्च 1954 को जन्मीं टैलेंटेड एक्ट्रेस मुनमुन सेन पर ठीक बैठती है. एक्ट्रेस ने मां बनने के बाद बॉलीवुड डेब्यू किया था. वे पहली ही फिल्म में बोल्ड सीन देकर छा गई थीं. वह न केवल मंझी हुई एक्ट्रेस हैं, बल्कि बेहतरीन चित्रकार भी हैं और यह गुर उन्होंने जैमिनी रॉय से सीखा था.
मुनमुन सेन का जन्म कोलकाता में बंगाली एक्ट्रेस सुचित्रा सेन और दीबानाथ सेन के घर हुआ था. उनके पिता की गिनती कोलकाता के सबसे धनी व्यापारियों में की जाती थी. मुनमुन का बचपन जितना शाही था, शादी के बाद और भी शाही बन गया.
कलाकार मां के गुण उनमें थे और वह अदाकारी में रुचि रखती थीं. हालांकि, यह काफी कम लोगों को पता है कि मुनमुन एक बेहतरीन चित्रकार भी हैं और उन्होंने बचपन में देश के महानतम कलाकारों में से एक जैमिनी रॉय से चित्रकारी सीखी थी. मुनमुन को पेंटिंग और प्राचीन चीजों का संग्रह करना पसंद है और उनकी इसी पसंद ने उन्हें कैनवास पर रंगों के छींटे देने के लिए मजबूर कर दिया.
मुनमुन सेन एक बेहतरीन पेंटर भी हैं. (फोटो साभार: moonmoonsen.world)
शिक्षिका भी रही हैं एक्ट्रेसपुरानी चीजों को संभालकर अपने घरों में रखने वाली एक्ट्रेस आज भी कई पेंटिंग को अपने घर में सहेजकर रखा है. मुनमुन बतौर शिक्षिका स्कूल में पढ़ा भी चुकी हैं. वे अंग्रेजी विषय के साथ बच्चों को चित्रकारी भी सिखाया करती थीं. मुनमुन सेन की पहली फिल्म मां बनने के बाद आई थी. उन्होंने 1984 में आई फिल्म ‘अंदर बाहर’ से करियर की शुरुआत की थी, जिसमें वे बोल्ड सीन देकर चर्चा में आ गई थीं. फिल्म में उनके साथ अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ अहम रोल में थे.
‘अंदर बहार’ से किया था डेब्यूएक्शन फिल्म ‘अंदर बहार’ का निर्देशन राज एन. सिप्पी ने किया और निर्माण रोमू सिप्पी ने किया था. यह फिल्म 1982 की हॉलीवुड फिल्म ’48 ऑवर्स’ का रीमेक है. मुनमुन सेन, अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ के साथ फिल्म में डैनी डेन्जोंगपा और गुलशन ग्रोवर भी हैं. फिल्म का संगीत आर.डी. बर्मन ने तैयार किया था. गीत गुलशन बावरा ने लिखे थे. शैलेन्द्र सिंह, सुरेश वाडकर और आशा भोसले ने गीतों को आवाज दी थी. मुनमुन हिंदी के साथ ही बांग्ला, कन्नड़, तमिल, मलयालम, मराठी समेत अन्य भाषाओं की फिल्मों में काम कर चुकी हैं. वह कई टीवी शोज में भी काम कर चुकी हैं.
First Published :
March 28, 2025, 02:17 IST
homeentertainment
वो स्टारकिड, जिसने मां बनने के बाद किया डेब्यू, 1 सीन से रातोंरात बनी सनसनी