बाड़मेर में पूर्व PM इंदिरा गांधी की मूर्ति खंडित… सुबह-सुबह मचा हड़कंप, सियासी पारा चढ़ा!

Last Updated:November 01, 2025, 19:39 IST
Barmer News: बाड़मेर के इंदिरा गांधी सर्किल पर इंदिरा गांधी की मूर्ति खंडित मिली, कांग्रेस ने दोषियों की गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की, पुलिस जांच में जुटी है.
प्रेमदान देथा/बाड़मेर. शहर के इंदिरा गांधी सर्किल पर लगी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की मूर्ति खंडित मिलने से शुक्रवार को राजनीतिक हलचल तेज हो गई. स्थानीय लोगों ने जब सुबह मूर्ति को क्षतिग्रस्त देखा तो मौके पर भीड़ जुट गई. देखते ही देखते यह खबर पूरे इलाके में फैल गई और कांग्रेस कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए. उन्होंने इस घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.
इंदिरा गांधी की मूर्ति खंडित होने के विरोध में कांग्रेस नेताओं ने बाड़मेर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा गया कि यह घटना किसी शरारती तत्व की करतूत हो सकती है, जिससे समाज में असंतोष और तनाव फैलाने की कोशिश की गई है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि इंदिरा गांधी देश की पहली महिला प्रधानमंत्री थीं, जिन्होंने देश की एकता और अखंडता के लिए अपने प्राण न्यौछावर किए. उनकी मूर्ति के साथ ऐसी हरकत निंदनीय है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. कांग्रेस ने दोषियों की जल्द पहचान कर कठोर कार्रवाई की मांग की है.
पुलिस अधीक्षक ने जांच का दिया आश्वासनकांग्रेस प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के बाद पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मामले की जांच जल्द की जाएगी. उन्होंने बताया कि यह भी जांच की जा रही है कि मूर्ति किसी शरारती तत्व ने तोड़ी है या वह अपने आप गिरकर क्षतिग्रस्त हुई. फिलहाल, घटनास्थल का मुआयना कर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और आसपास के CCTV कैमरों की भी जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि अगर किसी की संलिप्तता पाई गई तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
स्थानीय लोगों में आक्रोश, प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांगघटना के बाद स्थानीय लोगों में नाराजगी देखने को मिली. कई नागरिकों ने कहा कि शहर के प्रमुख चौराहों पर लगी मूर्तियों की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जानी चाहिए ताकि इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों. नगर परिषद को भी मूर्तियों की नियमित देखभाल और निगरानी के लिए विशेष टीम बनाने की सलाह दी गई है. फिलहाल, पुलिस और प्रशासन दोनों ही घटना की जांच में जुटे हुए हैं, जबकि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मूर्ति की जल्द मरम्मत और दोषियों की गिरफ्तारी तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी है.
Anand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
Location :
Barmer,Rajasthan
First Published :
November 01, 2025, 19:39 IST
homerajasthan
बाड़मेर में पूर्व PM इंदिरा गांधी की मूर्ति खंडित… शहर में चढ़ा सियासी पारा!



