थम नहीं रहा युवराज सिंह के चेले का तूफान, छक्कों का शतक लगाकर अभिषेक शर्मा ने बनाया कीर्तिमान

Last Updated:December 07, 2025, 15:01 IST
Abhishek Sharma 100 T20 Sixes in a Calendar Year: अभिषेक शर्मा का टी20 क्रिकेट में तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में रन बरसा रहे हैं. सर्विसेज के खिलाफ अपने पिछले मुकाबले में पंजाब के कप्तान ने तीन छक्के लगाते हुए तूफानी फिफ्टी ठोकी. इसी के साथ वह टी20 क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में छक्कों का शतक पूरा करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए.
अभिषेक शर्मा एक कैलेंडर ईयर में 100 T20 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बने.
नई दिल्ली. भारत और साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज 9 दिसंबर को होगा. इस सीरीज में विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज एक बार फिर अपनी तूफानी बल्लेबाजी से गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते नजर आएंगे. अभी अभिषेक का बल्ला सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में गरज रहा है, जहां वह पंजाब की कप्तानी भी संभाल रहे हैं. इस टूर्नामेंट में अभिषेक का बल्ला खूब बोल रहा है. लगभग 250 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की धुनाई करते हुए वह 6 मुकाबलों में 300 से ऊपर रन ठोक चुके हैं. सर्विसेज के खिलाफ पिछले मुकाबले में उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली, जिसमें तीन छक्के शामिल रहे. इसी के साथ उन्होंने एक कीर्तिमान नाम कर लिया.
About the AuthorShivam Upadhyay
नवंबर 2025 से नेटवर्क 18 ग्रुप में सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 3 साल का अनुभव. जी न्यूज से खेल पत्रकारिता में डेब्यू किया. क्रिकेट के साथ-साथ हॉकी और बैडमिंटन के बारे में भी लिखने में दिलचस्पी. मा…और पढ़ें
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
December 07, 2025, 15:01 IST
homecricket
थम नहीं रहा युवराज सिंह के चेले का तूफान, छक्कों का शतक लगाकर बनाया कीर्तिमान



