Jaipur crime news: kardhani histisitar sonu soni murder case update | घरवाले कहते रहे: आज नहीं लौटा तो कभी नहीं लौटेगा, बचा लो, पुलिस ने नहीं सुनी, आखिर मिली लाश
सनी का शव करधनी क्षेत्र के बोहितावाला स्थित हनुमान चौधरी के खेत में मंगलवार सुबह मिला। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस कन्ट्रोल रूम को दी। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने शव देख सनी सोनी के रूप में उसकी पहचान की।
पुलिस ने बताया कि निवारू रोड साउथ कॉलोनी निवासी सनी सोनी (21) का अपहरण कर नृशंस हत्या कर दी। हत्या से पहले उसके दोनों पैर बांधकर लोहे की रॉड से तोड़ दिए। फिर सिर में एक और सीने पर दो गोली मारकर हत्या कर दी। शरीर पर कई जगह पेचकस या फिर कोई नुकीली चीज घोंप रखी थी। झोटवाड़ा थानाधिकारी घनश्याम सिंह राठौड़ ने बताया कि अपहरण व हत्या के मामले में नेमी चौधरी और जयसिंह का नाम सामने आया है। जबकि अन्य की पहचान की जा रही है।
मृतक के जीजा हरीश ने बताया कि सोमवार रात देर रात तक सनी घर नहीं आया। तब रात 11.30 बजे उसका मोबाइल लगाया। फोन किसी अनजान व्यक्ति ने उठाया और उसने कहा कि यह मोबाइल दादी के फाटक के पास पड़ा मिला है। इस पर मिक्की और शहबाज नाम से दो फोन बार-बार आ रहे हैं। तब सनी के दोस्त मिक्की और शहबाज को फोन किया।
