Entertainment

बड़े पर्दे पर दिखेगी वीरता और बलिदान की कहानी, अगस्त्य नंदा को मिला खास रोल, करियर चमका सकती है फिल्म

नई दिल्ली. महानायक अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा पिछले कुछ समय से अपनी अपकमिंग फिल्म ‘इक्कीस’ को लेकर चर्चा में हैं. इसमें वह भारतीय सेना के सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल (परमवीर चक्र से सम्मानित) के किरदार में नजर आएंगे, जिन्होंने बहुत कम उम्र में देश के लिए अपनी जान को कुर्बान कर दिया था. यह मूवी अगस्त्य नंदा के करियर के लिए मील का पत्थर साबित हो सकती है, क्योंकि शहीद वीर जवानों पर बनी फिल्में खूब पसंद की जाती हैं.

कुछ समय पहले ही अगस्त्य नंदा ने फिल्म सेट से अपनी एक तस्वीर की झलक दिखाई थी, जिसमें वह चेयर पर बैठे हुए दिखे. चेयर के पीछे 21 लिखा हुआ था. इस फिल्म को श्रीराम राघवन बना रहे हैं, जो इससे पहले ‘अंधाधुन’ और बदलापुर जैसी पॉपुलर मूवीज बना चुके हैं. यह एक फुल वॉर ड्रामा फिल्म होगी, जो अरुण खेत्रपाल की बहादुरी और बलिदान की कहानी पर आधारित है.

amitabh bachchan, agastya nanda, ikkis film, agastya nanda war drama film ikkis, arun khetarpal, अमिताभ बच्चन, अगस्त्य नंदा, अगस्त्य नंदा फिल्म इक्कीस, अगस्त्य नंदा न्यूज
तस्वीर में अगस्त्य नंदा हैं.

कौन थे अरुण खेत्रपाल? अरुण खेत्रपाल का जन्म 14 अक्टूबर 1950 को पुणे में हुआ था. वह एक फौजी परिवार से थे. 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में अद्भुत पराक्रम दिखाते हुए अरुण खेत्रपाल 16 दिसंबर, 1971 को वीरगति को प्राप्त हुए. उस वक्त उनकी उम्र सिर्फ 21 साल थी. युद्ध के दौरान शौर्य और बलिदान को देखते हुए अरुण खेत्रपाल को मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया.

वरुण धवन थे फिल्म के लिए पहली पसंद‘इक्कीस’ के लिए पहले वरुण धवन का नाम फाइनल हुआ था. श्रीराम राघवन और वरुण ‘बदलापुर’ में साथ काम कर चुके हैं. कोरोना महामारी से पहले खबरें थीं कि दोनों बायोग्राफिकल वॉर ड्रामा ‘इक्कीस’ में फिर से साथ काम करेंगे. लेकिन साल 2022 में यह घोषणा की गई कि वरुण को अगस्त्य नंदा से रिप्लेस कर दिया गया है. इस मामले में श्रीराम राघवन ने एक इंटरव्यू में बताया कि, ‘शुरुआत में फिल्म में वरुण धवन ही थे, लेकिन कोरोना महामारी के बाद हमने चर्चा की और पाया कि वरुण धवन पर यह रोल सूट नहीं करेगा.’

धर्मेंद्र भी हैं ‘इक्कीस’ का हिस्साबता दें कि बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र भी ‘इक्कीस’ फिल्म का हिस्सा हैं. वह अरुण खेत्रपाल के पिता के रोल में दिखेंगे. इसमें जयदीप अहलावत भी नजर आएंगे. बताया जा रहा है कि वह मूवी में पाकिस्तानी आर्मी के अफसर के किरदार में नजर आएंगे. फिल्म में उनका रोल महत्वपूर्ण है.

Tags: Amitabh bachchan, Bollywood actors, Entertainment news.

FIRST PUBLISHED : November 27, 2024, 14:10 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj