23 साल बाद पहनी डायरेक्टर की टी-शर्ट, इमोशनल हुए अनुपम खेर- ‘मेरे दिल-आत्मा से निकली है तन्वी की कहानी’

Last Updated:April 18, 2025, 19:24 IST
Anupam Kher Tanvi The Great: अनुपम खेर ने 23 साल बाद ‘तन्वी द ग्रेट’ फिल्म से डायरेक्शन की दुनिया में वापस की है. अब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वह डायरेक्टर लिखी हुई टी-शर्ट पहने हुए …और पढ़ें
अनुपम खेर ने दिखाई खास तस्वीर की झलक.
हाइलाइट्स
अनुपम खेर 23 साल बाद डायरेक्शन में लौटे.’तन्वी द ग्रेट’ की कहानी दिल से निकली.फिल्म का फर्स्ट लुक हाल ही में जारी हुआ.
नई दिल्ली. दिग्गज एक्टर अनुपम खेर अपनी अपमकिंग फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ को लेकर सुर्खियों में हैं. वह 23 साल बाद इस फिल्म से बतौर डायरेक्टर वापसी कर रहे हैं. इस बीच अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए बताया कि तन्वी की कहानी उनके दिल और आत्मा से निकली है और वह फिल्म से जुड़ी किस्से-कहानियां फैंस को सुनाते रहेंगे.
अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए अनुपम खेर ने कैप्शन में लिखा, ‘मुझे 23 साल लग गए डायरेक्टर की टी-शर्ट दोबारा पहनने में. पहली फिल्म ओम जय जगदी को डायरेक्ट करना मुझे अच्छा लगा था. मेरा जो सामर्थ्य था, उस हिसाब से फिल्म बनाई थी, पर उस फिल्म की कहानी मेरी नहीं थी.’