कलेक्टर के सामने युवाओं का अतरंगी रूप! पहले तो दिया गुलाब, फिर जन-सुनवाई में मचा दिया बवाल

चूरू:- चूरू में जिला कलेक्टर की जनसुनवाई में एक अजीबोगरीब वाकिया सामने आया है, जहां अटल सेवा केंद्र में गुरुवार को हो रही जिला स्तरीय जनसुनवाई में कलेक्टर अभिषेक सुराणा एक-एक कर पीड़ित परिवादियों से मील रहे थे कि तभी कुछ युवा आए और कलेक्टर अभिषेक सुराणा को गुलाब का फूल दिया. हाथों में फूल लेकर कलेक्टर कुछ सोच-समझ पाते, उससे पहले ही युवाओं ने कलेक्टर के पास से कुछ कागजात और एक दस्तावेज निकाला. कलेक्टर ने जैसे ही हाथ बढ़ाया, तो युवाओं ने कलेक्टर के हाथ से कागजात छीनकर उन्हें फाड़ दिए और इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाने लगे, जिन्हे वहां मौजूद पुलिस अधिकारियो ने पकड़ बाहर निकाला.
बार -बार ज्ञापन दे परेशान हुए युवा चूरू बायो वेस्ट जन संघर्ष समिति और यूथ फॉर स्वराज के राजेश चौधरी ने कहा कि वह अधिकारी और जनप्रतिनिधियों को राजकीय भरतिया अस्पताल में लगे बायोवेस्ट के ढेर से कई बार अवगत करवा चुके हैं. लेकिन अधिकारी और जनप्रतिनिधि इस ओर ध्यान नहीं दे रहे. बायावेस्ट जनसंघर्ष समिति के अनिल राहड़ ने कहा कि चूरू के भरतिया अस्पताल में लगा बायो मेडिकल वेस्ट कचरे का ढेर चूरू के इतिहास का सबसे बड़ा भ्रष्टाचार है, जिसमें कई अधिकारियों की संलिप्तता है और उसी के चलते अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे.
ये भी पढ़ें:- NRI शेफ ने राजस्थान में यहां खोला देशी ढाबा, लोगों को मिल रही फाइव स्टार होटल जैसी सुविधा
भरतिया अस्पताल में ये हालराजेश चौधरी ने कहा कि अस्पताल में खुले पड़े बायो मेडिकल वेस्ट अस्पताल में आने वाले मरीजों को बीमारी और संक्रमण बांट रहे हैं. नियमों के अनुसार, बायोमेडिकल वेस्ट को बंद गाड़ी में डालकर इसका प्लांट में निस्तारण होना चाहिए. लेकिन भरतिया अस्पताल से बायोमेडिकल वेस्ट उठता ही नहीं है. चूरू कलेक्टर को दर्जनों बार ज्ञापन दे रहे हैं और इससे अवगत करवा चुके हैं. लेकिन वह भी इस और ध्यान नहीं दे रहे, जिसके चलते गुरुवार को जिला स्तरीय कलेक्टर की जनसुनवाई में उन्होंने कलेक्टर को पहले गांधीगिरी से गुलाब का फूल दिया और फिर कलेक्टर को देने वाला ज्ञापन उनके सामने फाड़कर टेबल पर रख दिया.
Tags: Churu news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 19, 2024, 15:06 IST