CBSE बोर्ड इंग्लिश पेपर : 3 महीने में 90+ स्कोर करने की वो स्ट्रेटेजी, जो कोई टीचर नहीं बताता!

Last Updated:November 12, 2025, 17:10 IST
CBSE Board English Paper Preparation 2025 : CBSE 12वीं बोर्ड की परीक्षा फरवरी में है. इंग्लिश विषय को लेकर स्टूडेंट्स में सबसे ज्यादा उलझन रहती है. इंग्लिश टीचर विनोद वर्मा रलावता ने बताया कि सही रणनीति, रोज़ाना अभ्यास और सिलेबस की समझ से तीन महीने में भी 90 से अधिक अंक लाए जा सकते हैं.
ख़बरें फटाफट
CBSC 12th Board Exam Tips: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की कक्षा 12 वीं की अर्धवार्षिक परीक्षा को अब कुछ महीने ही बाकी है. ऐसे में स्टूडेंट्स के बीच उत्साह के साथ-साथ तनाव भी देखा जा रहा है, खासतौर पर अंग्रेजी विषय को लेकर. इस विषय में अधिकतर विद्यार्थी उलझन में रहते हैं कि आने वाले समय में अंग्रेजी विषय की तैयारी कैसे करें. एजुकेशन एक्सपर्ट और इंग्लिश के टीचर विनोद वर्मा रलावता ने बताया कि सही रणनीति, अनुशासन और अभ्यास से कम समय में भी इस विषय में अच्छे अंक लाए जा सकते हैं.
उन्होंने बताया कि CBSC कक्षा 12 की परीक्षा अगले साल फरवरी में है. स्टूडेंट्स के पास अब बस तीन महीने का ही समय बचा है, जिससे विद्यार्थियों के पास तैयारी का समय सीमित है. ऐसे में जरूरी है कि छात्र सिलेबस को समझें और उसे छोटे-छोटे हिस्सों में बांटकर तैयारी करें. इंग्लिश टीचर रलावता के अनुसार, अंग्रेजी एक ऐसा विषय है जिसमें अच्छी रणनीति, लगातार प्रेक्टिस और कॉन्सेप्ट की समझ के साथ बोर्ड परीक्षा में अच्छे नंबर लाएं जा सकते हैं. तीन महीने के अन्दर अगर स्टूडेंट्स सही दिशा में पढ़ाई करें तो 90 से अधिक अंक लाना मुश्किल नहीं है.
रोज़ाना एक-दो पैसेज हल करेंइंग्लिश टीचर विनोद वर्मा रलावता ने बताया कि इस सब्जेटक में अंग्रेजी भाषा का ज्ञान के साथ-साथ लिखने की कला और समझदारी दोनों का संतुलन जरूरी होता है. इसलिए स्टूडेंट्स को परीक्षा से पहले पेपर पैटर्न और हर सेक्शन की रणनीति पर फोकस करना चाहिए. इन्होंने बताया कि CBSC की बोर्ड परीक्षा में अंग्रेज़ी कोर पेपर तीन हिस्सों में बंटा होता है रीडिंग, राइटिंग और लिटरेचर. रीडिंग सेक्शन में छात्रों को दो पैसेज दिए जाते हैं जिनसे जुड़े प्रश्नों के उत्तर देने होते हैं. यह भाग तेज़ रीडिंग और समझ की परीक्षा लेता है, इसलिए छात्रों को रोज़ाना एक-दो अनदेखे पैसेज हल करने की आदत डालनी चाहिए. इससे शब्दावली बढ़ती है और प्रश्नों को समय पर हल करने की गति भी आती है.
नोट्स तैयार करेंराइटिंग सेक्शन में नोटिस, एप्लिकेश, रिपोर्ट और आर्टिकल जैसे जैसे प्रश्न आते हैं. इसमें अच्छा स्कोर पाने के लिए फॉर्मेट का सही ज्ञान और अंग्रेजी के शब्दों का ज्ञान बहुत जरूरी है. ऐसे में स्टूडेंट्स एक कॉपी में सभी फॉर्मेट्स नोट कर लें और रोज़ाना इनकी प्रैक्टिस करे. इसके साथ ही 120 से 150 शब्दों की सीमा का ध्यान रखें. लिटरेचर सेक्शन में Flamingo और Vistas बुक्स से प्रश्न पूछे जाते हैं. इसमें उच्च अंक पाने के लिए हर कहानी और कविता का सार, पात्रों की भूमिका और मुख्य संदेश समझना जरूरी है. इसके अलावा, स्टूडेंट्स अपने नोट्स तैयार करें और पिछले वर्षों के सैंपल पेपर हल करें.
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
Location :
Sikar,Rajasthan
First Published :
November 12, 2025, 17:10 IST
homecareer
CBSE इंग्लिश पेपर: 3 महीने में 90+ स्कोर करने की स्ट्रेटेजी, जो कोई नहीं बताता



