छात्र क्लास में कर रहे थे हंसी-मजाक, भड़क गया टीचर और डंडा उठा धुन डाला

Last Updated:December 16, 2025, 13:41 IST
लास टेस्ट के बाद आठवीं के छात्र आपस में हंसी मजाक कर रहे थे. वहां मौजूद टीचर को पसंद नहीं आया. उसने डंडा उठाया और चारों को जमकर पीटा. यह घटना क्लासरूम के अंदर हुई और पूरा वाकया सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया. अब यह फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है,
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
महेसाणा (गुजरात). एक स्कूल के क्लास टेस्ट के बाद आठवीं के छात्र आपस में हंसी मजाक कर रहे थे. वहां मौजूद टीचर को पसंद नहीं आया. उसने डंडा उठाया और चारों को जमकर पीटा. यह घटना क्लासरूम के अंदर हुई और पूरा वाकया सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया. अब यह फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे लोग गुस्से में हैं. टीचर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
मामला गुजरात के महेसाणा जिले के पास स्थित उत्कर्ष विद्यालय का है. जानकारी के अनुसार छात्रों ने टेस्ट खत्म होने के बाद क्लास में आपस में हल्की-फुल्की मस्ती शुरू कर दी. इसी बात से शिक्षक नील पटेल को गुस्सा आ गया. गुस्से में आकर उन्होंने डंडा उठाया और चारों छात्रों पर पीटने लगा. चारों को इतना ज्यादा मारा, छात्रों की पीठ और शरीर पर गहरी चोटें आ गईं. दर्द के मारे छात्र रोने लगे. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाना पड़ा, जहां डॉक्टरों ने उनका इलाज किया. हालांकि प्राथिमक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी.
पीड़ित छात्रों में से एक के पिता अरविंद पटेल ने इस पर तुरंत कार्रवाई की मांग की. उनका कहना है किस तरह तो छात्र स्कूल जाने से बचेंगे. इस तरह पीटना उचित नहीं है. उन्होंने शिक्षक नील पटेल के खिलाफ स्थानीय पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत में कहा गया कि शिक्षक द्वारा मारपीट बच्चों के साथ दुर्व्यवहार की श्रेणी में आता है और यह बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
घटना की गंभीरता को देखते हुए स्कूल प्रशासन ने भी तुरंत कदम उठाया. स्कूल प्रबंधन ने शिक्षक नील पटेल से इस्तीफा ले लिया. वायरल सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि शिक्षक कैसे गुस्से में डंडा लेकर छात्रों पर टूट पड़ते हैं. छात्र डर के मारे इधर-उधर भागने की कोशिश करते हैं, लेकिन शिक्षक उन्हें पकड़कर पीटते हैं. यह वीडियो देखकर लोग आक्रोशित हैं. सोशल मीडिया पर कई लोग शिक्षक की निंदा कर रहे हैं और कह रहे हैं कि शिक्षक का काम बच्चों को प्यार से समझाना है, न कि मारना-पीटना.
About the AuthorSharad Pandeyविशेष संवाददाता
करीब 20 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. नेटवर्क 18 से जुड़ने से पहले कई अखबारों के नेशनल ब्यूरो में काम कर चुके हैं. रेलवे, एविएशन, रोड ट्रांसपोर्ट और एग्रीकल्चर जैसी महत्वपूर्ण बीट्स पर रिपोर्टिंग की. कैंब्रिज…और पढ़ें
Location :
Ahmadabad,Ahmadabad,Gujarat
First Published :
December 16, 2025, 13:41 IST
homenation
छात्र क्लास में कर रहे थे हंसी-मजाक, भड़क गया टीचर और डंडा उठा धुन डाला



