स्टंटबाज ने पूरे शहर को हिला डाला, बच्चे को बोनट पर बिठाकर हाईवे पर दौड़ाई कार, देखने वालों के उड़ गए होश
झालावाड़. झालावाड़ जिले में वाहन चालकों स्टंटबाजी करने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को एक युवक ने पूरे शहर को हिला डाला. शहर में जिस किसी ने इस स्टंट को देखा तो उसके होश उड़ गए. इस युवक ने अपने परिवार के एक बच्चे को कार के बोनट पर बिठाया और फिर कार को सड़क पर दौड़ा दिया. लोगों ने उसके वीडियो बना लिए और सोशल मीडिया में वायरल कर दिए. वीडियो वायरल होते ही कोतवाली पुलिस हरकत में आई. उसने स्टंटबाज को तत्काल हिरासत में ले लिया.
झालावाड़ डीएसपी हर्षराज सिंह खरेड़ा ने बताया कि शहर के कोटा रोड पर बोनट पर मासूम बच्चे को बिठाकर कार दौड़ाते हुए स्टंटबाजी करने का एक वीडियो वायरल हुआ था. मामला संज्ञान में आते ही पुलिस ने तत्काल सक्रिय हो गई. पुलिस ने कार नंबर से मालिक का पता लगाया. उसके महज 2 घंटे के भीतर ही उसे हिरासत में ले लिया गया. आरोपी सुरेश कुमार शहर की संजय कॉलोनी का रहने वाला है.
चालक ने कान पकड़कर अपनी गलती के लिए माफी मांगीपुलिस हिरासत में आने के बाद आरोपी कार चालक ने कान पकड़कर अपनी गलती के लिए माफी मांगी. पुलिस के अनुसार आरोपी कार चालक युवक सुरेश कुमार ने अपने ही परिवार के एक बच्चे को कार के बोनट पर बिठाकर स्टंटबाजी करने के लिए यह हरकत की थी. सबसे पहले उसका वीडियो हाईवे पर चल रही एक अन्य कार में बैठे लोगों ने बनाया. उसके बाद यह वीडियो सामने आया था.
पुलिस आरोपी कार चालक से पूछताछ में जुटी हैफिलहाल कोतवाली थाना पुलिस आरोपी कार चालक से पूछताछ में जुटी है. झालावाड़ जिले में कार और बाइक के साथ स्टंट का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई वाहन चालक ऊटपटांग और जानलेवा स्टंट करते हुए पकड़े जा चुके हैं. उन मामलों में भी पुलिस ने आरोपी वाहन चालकों के खिलाफ गिरफ्तारी की कार्रवाई की थी. झालावाड़ ही नहीं बल्कि प्रदेश के कई इलाकों में इस तरह के जानलेवा स्टंट के मामले सामने आ चुके हैं.
FIRST PUBLISHED : December 27, 2024, 06:56 IST