The Sun Was Sunny, The Weather Was Pleasant – खिली धूप, मौसम हुआ सुहावना

शुक्रवार को शुष्क रहेगा मौसम
22 और 23 मई को 15 जिलों में आंधी और बरसात की संभावना

जयपुर, 20 मई
राज्य में चक्रवाती तूफान तौकते का असर समाप्त होने के बाद गुरुवार को धूप खिली, जिससे आमजन ने राहत की सांस ली। राजधानी में जयपुरवासियों के दिन की शुरुआत खिली धूप के साथ हुई लेकिन मौसम सुहावना बना रहा। मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को मौसम शुष्क रहेगा लेकिन 22 मई से फिर मौसम बदलेगा और 15 जिलों में फिर से तेज हवा और बरसात का दौर शुरू हो सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक 22 और 23 मई को पूर्वी राजस्थान में अलवर, सीकर, झुंझुनू, जयपुर, अजमेर, टोंक, भीलवाड़ा और पश्चिमी राजस्थान में बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, जोधपुर, जैसलमेर और नागौर जिलों में मेघगर्जन के साथ 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक तौकते उत्तर पश्चिम भारत की ओर रुख कर गया है।
प्रदेश के विभिन्न भागों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 33.0 17.6
जयपुर 33.0 19.4
कोटा 35.0 21.3
डबोक 35.4 19.2
बाड़मेर 39.8 24.5
जैसलमेर 42.6 26.0
जोधपुर 36.8 20.8
बीकानेर 40.0 21.4
चूरू 37.9 20.1
श्रीगंगानगर 39.0 22.3
भीलवाड़ा 35.0 19.1
अलवर 32.8 20.4
सीकर 37.5 18.0
चित्तौडगढ़़ 35.9 18.2
फलौदी 36.8 24.2
सवाई माधोपुर 33.6 21.0
धौलपुर 30.0 21.5
पाली 39.3 22.9
करौली 32.9