Entertainment
राहत इंदौरी का लिखा सुपरहिट गाना, करिश्मा कपूर ने गोविंदा संग बारिश में किया रोमांस, 90s का सॉन्ग बन गया कल्ट

नई दिल्ली. करिश्मा कपूर 90 के दशक में बॉलीवुड की पॉपुलर हीरोइन रही हैं. उन्होंने बड़े पर्दे पर कई हीरो के साथ रोमांस किया है लेकिन उनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री गोविंदा के साथ हिट रही है. दोनों की फिल्मों के गाने भी सुपरहिट रहे हैं. गोविंदा और करिश्मा कपूर की फिल्म खुद्दार साल 1994 में रिलीज हुई थी. इसका गाना तुमसा कोई प्यारा बहुत पॉपुलर हुआ था. वीडियो में देखा जा सकता है कि गोविंदा और करिश्मा बारिश में भीगते हुए डांस और रोमांस कर रहे हैं. इस गाने को कुमार सानू और अलका याग्निक ने गाया था. लिरिक्स राहत इंदौरी ने लिखे थे और म्यूजिक अनु मलिक ने दिया था.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
राहत इंदौरी का लिखा सुपरहिट गाना, करिश्मा ने गोविंदा संग बारिश में किया रोमांस



