वो सुपरस्टार, जिसे 60 साल की उम्र में प्यार हुआ, हो चुके दो तलाक, आज भी दोनों EX वाइफ के है करीब, ये कौन है?

Last Updated:December 11, 2025, 17:31 IST
बॉलीवुड में तगड़ी हिट देने के लिए मशहूर हीरो को जिंदगी में तीन बार प्यार हुआ. दो बार तो शादी करके घर भी बसाया लेकिन तलाक हो गया. अब 60 की उम्र में उन्हें तीसरी बार प्यार हुआ और उन्होंने सारे जहां में अपना प्यार कुबूल कर लिया.

कहते हैं न प्यार की कोई उम्र नहीं होती तो कोई धर्म भी नहीं होता. तभी तो जब किसी को प्यार होता है तो बस हो जाता है. ऐसा ही हुआ एक हीरो के साथ. जिन्हें 60 साल की उम्र में तीसरी बार प्यार हुआ. उन्हें खुद को नहीं पता था कि वह इस उम्र में इस तरह प्यार में पड़ जाएंगे.

ये कोई और नहीं बल्कि आमिर खान हैं जिन्हें उनकी मैसिव हिट फिल्मों के लिए जाना जाता है. उन्होंने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दीं तो कई बेहतरीन रोल भी निभाए. प्रोफेशनल लाइफ के साथ साथ वह पर्सनल लाइफ की वजह से भी चर्चा में रहे.

हालिया एक इंटरव्यू में आमिर खान ने अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर बातचीत की. उन्होंने कहा कि मैं गौरी स्प्रैट के साथ दो साल से रिलेशनशिप में हूं. किरण राव और रीना दत्त का मैं आभारी हूं कि वे मेरे जीवन का हिस्सा हैं.
Add as Preferred Source on Google

आमिर खान ने इसी साल गौरी संग अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया. उन्होंने खुद इंटरव्यू में कहा कि मुझे खुद को उम्मीद नहीं थी कि मुझे 60 साल की उम्र में फिर से प्यार होगा. मुझे लग रहा था कि मेरा फिर से ऐसा कोई रिश्ता नहीं बन पाएगा. मगर गौरी मेरी जिंदगी में आईं और मेरा सौभाग्य है कि वह मेरे साथ हैं.

आमिर खान आज भी अपनी दोनों पूर्व पत्नियों से भी संपर्क में हैं. वह आज भी उनकी उतनी ही रिस्पेक्ट करते हैं. खुद इंटरव्यू में उनका जिक्र करते हैं. उन्होंने कहा था कि आज भी मैं अपनी एक्स वाइफ के लिए सम्मान रखता हूं. हमारा तलका जरूर हो गया है लेकिन साथ अभी भी है. उन्होंने मेरी लाइफ में खूब साथ दिया है.

आमिर खान ने अपनी पहली पत्नी रीना दत्त के लिए कहा था कि वह बहुत ही शानदार महिला हैं. हम दोनों का तलाक बेशक हो गया है लेकिन हम आज भी अच्छे दोस्त हैं.

वहीं दूसरी पत्नी किरण राव के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा था कि वह भी बहुत सुलझी हुई हैं. किरण और वह बेशक अलग हो गए हैं लेकिन आज भी दोनों एक परिवार की तरह हैं.

बता दें आमिर खान ने रीना दत्त के साथ 1986 में शादी की थी. दोनों के दो बच्चे हैं जुनैद खान और आइरा खान. फिर आमिर खान ने साल 2002 में तलाक ले लिया और साल 2005 में फिल्ममेकर किरण राव संग शादी कर ली. दोनों का एक बेटा है आजाद. आमिर और किरण का भी साल 2021 में तलाक हो चुका है.

करियर की बात करें तो आमिर खान सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म दंगल दे चुके हैं तो सीक्रेट सुपरस्टार, लगान, 3 इडिट्स से लेकर सितारे जमीन पर जैसी शानदार फिल्मों में काम कर चुके हैं. जिन्होंने छप्पड़ फाड़कर कमाई भी की.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
December 11, 2025, 17:31 IST
homeentertainment
वो सुपरस्टार, जिसे 60 साल की उम्र में प्यार हुआ, हो चुके दो तलाक



