Weather Forecas. Weather News. Monsoon Will Leave By October 15 – weather forecast- 15 अक्टूबर तक विदा लेगा मानसून

6 अक्टूबर से जोधपुर और बीकानेर संभाग के जिलों से मानसून विदाई लेना शुरू करेगा और करीब 15 अक्टूबर तक राजस्थान से मानसून के पूरी तरह से विदा होने की परिस्थितियां अनुकूल बनी हुई हैं।

भरतपुर में बूंदाबांदी, सूखा रहा शेष प्रदेश
तापमान में बढ़ोतरी की संभावना
जयपुर
राज्य में पिछले कई दिनों हो रही अच्छी बरसात के बाद अब मौसम बदल रहा है। सोमवार को भरतपुर में बूंदाबांदी के अलावा पूरा प्रदेश सूखा रहा। मौसम विभाग के मुताबिक 6 अक्टूबर से जोधपुर और बीकानेर संभाग के जिलों से मानसून विदाई लेना शुरू करेगा और करीब 15 अक्टूबर तक राजस्थान से मानसून के पूरी तरह से विदा होने की परिस्थितियां अनुकूल बनी हुई हैं।सोमवार को प्रदेश के अधिकांश जिलों का मौसम शुष्क रहने के चलते तापमान में हल्की सी बढ़ोतरी हुई। दिन के साथ रात का तापमान में भी हल्की बढ़ोतरी हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक वर्तमान परिस्थिति के अनुसार प्रदेश के ज्यादातर भागों में अगले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है। ऐसे में आने वाले दिनों में प्रदेश में दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है।
तापमान की बात करें तो राजधानी जयपुर का दिन का तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि सबसे अधिक तापमान श्रीगंगानगर का 38.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
प्रदेश के विभिन्न भागों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 32.6 24.0
जयपुर 34.8 23.2
कोटा 33.6 24.1
डबोक 32.5 23.6
बाड़मेर 35.7 26.5
जैसलमेर 34.7 25.0
जोधपुर 35.0 26.9
बीकानेर 36.6 25.9
चूरू 35.9 25.0
श्रीगंगानगर 38.5 27.9
भीलवाड़ा 33.0 23.0
वनस्थली 34.6 24.5
अलवर 35.2 28.6
पिलानी 36.2 23.7
सीकर 34.0 22.5
चित्तौडगढ़़ 33.5 22.1
फलौदी 35.4 27.2
सवाई माधोपुर 34.7 25.9
धौलपुर 35.8 24.2
नागौर 34.8 22.9
टोंक 34.4 26.0
बूंदी 32.3 26.0