Rajasthan
चार पीढ़ियों से कायम है स्वाद, 125 साल से नहीं बदली रेसिपी, जानें क्यों खास है दीक्षित जी के लड्डू

125 साल से नहीं बदली रेसिपी, जानें क्यों खास है दीक्षित जी के लड्डू
Sikar Famous Dixit Ji Laddu: सीकर की पहचान बन चुके दीक्षित जी के लड्डू सिर्फ एक मिठाई नहीं, बल्कि स्वाद और परंपरा की विरासत हैं. करीब 125 साल पुरानी इस दुकान ने चार पीढ़ियों से अपने लड्डुओं का वही पुराना स्वाद और गुणवत्ता बरकरार रखी है. शुद्ध देसी घी, बेहतरीन बेसन और पारंपरिक विधि से तैयार ये लड्डू हर खुशी का हिस्सा बनते हैं. मंदिरों से लेकर महानगरों तक इनकी मांग है. दीक्षित जी के लड्डू आज भी भरोसे, ताजगी और ऊर्जा का प्रतीक माने जाते हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
125 साल से नहीं बदली रेसिपी, जानें क्यों खास है दीक्षित जी के लड्डू




