Sports

विकेट नहीं मिलने से मायूस थी टीम, फिर शिखर धवन की एक छोटी सी ‘बदतमीजी’, कोच ने दे दिया ‘गब्‍बर’ नाम

Shikhar Dhawan News: लंबे वक्‍त तक भारतीय टीम में ओपनिंग बैटर के तौर पर धूम धड़ाका करने वाले शिखर धवन को हम गब्‍बर के नाम से भी जातने हैं. फैन्‍स अक्‍सर उन्‍हें गब्‍बर नाम से पुकारते हैं. इतना ही नहीं शिखर धवन खुद को गब्‍बर कहलाना पसंद भी करते हैं. क्रिकेट के मैदान पर उनका गब्‍बर स्‍टाइल जश्‍न में काफी चर्चा में रहता है. वो अक्‍सर शतक लगाने के बाद या फिर कैच पकड़ने के बाद कबड्डी के खेल के स्‍टाइल में अपना एक हाथ जांग पर मारते हुए दूसरा हाथ दर्शकों की तरफ करना पसंद करते हैं. क्‍या कभी सोचा है कि धवन का यह नाम कैसे पड़ा. इसके पीछे की स्‍टोरी क्‍या है. चलिए हम आपको इसके बारे में बताते हैं.

शिखर धवन के इस नामकरण की कहानी उनके करियर के शुरुआती दौर से जुड़ी है. जब वो रणजी ट्रॉफी के दौरान खेला करते थे, तभी इसकी शुरुआत हो गई थी. कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में बाएं हाथ के इस बल्‍लेबाज ने खुद इसका खुलासा किया था. धवन ने कहा, ‘लोग गब्‍बर मुझको इसलिए बुलाते हैं क्‍योंकि जब मैं रणजी ट्राफी में खेला करता था तब सिली प्‍वाइंट पर फील्डिंग किया करता था. इसी बीच अगर दूसरी टीम की पार्टनरशिप लग गई तो सारे लड़के काफी डाउन हो जाते हैं उस वक्‍त. कोई आवाज नहीं निकाल रहा होता तब. ऐसे मेरी कोशिश होती है कि कुछ ना कुछ करता रहूं. मैं सिली प्‍वाइंट पर बैठा रहता था. बॉलर ने बॉल डाली, इसी बीच मैं उन्‍हें जोर से बोलता था- ‘बहुत याराना है’, ‘सूअर के बच्‍चों’. अचानक सभी लोगों मुझे देखने लगते. इसी वजह से कोच ने मेरा नाम ही गब्‍बर रख दिया. इससे एनर्जी बनी रहती है.

बेहद शानदार है शिखर धवन का करियरदरअसल, शिखर धवन को फिल्‍म शोले काफी पसंद रही है. वो अक्‍सर मैदान पर शोले फिल्‍म के डायलॉग बोला करते थे. यही वजह है कि धवन का नाम कोच ने गब्‍बर रख दिया था. शिखर धवन ने साल 2010 में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच से अपने अंतरराष्‍ट्रीय करियर की शुरुआत की थी. महेंद्र सिंह धोनी की कप्‍तानी में वो साल 2011 में टी20 और 2013 में टेस्‍ट टीम का हिस्‍सा बनने में सफल रहे. अपने करियर के दौरान शिखर धवन ने 34 टेस्‍ट की 58 पारियों में 40 की औसत से 2315 रन बनाए. 167 वनडे में उनके नाम 44 की औसत से 6793 रन हैं. वहीं, 68 टी20 अंतरराष्‍ट्रीय में 1,759 रन बनाए.

FIRST PUBLISHED : December 4, 2024, 14:58 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj