‘मजा आएगा…’ दिल जीत रहा ‘पंचायत 4’ का टीजर, गरमाई फुलेरा की राजनीति, फैंस की डिमांड- ‘देश चाहता है कि…’

Last Updated:May 03, 2025, 17:48 IST
Panchayat 4 Teaser Out: ‘पंचायत 4’ के टीजर ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया है. फैंस ने ‘फुलेरा’ के इलेक्शन की झलक पाकर मेकर्स से खास डिमांड कर दी है. टीजर भरोसा जगाता है कि यह सीजन भी पिछले सीजन की तरह बेहद मजेद…और पढ़ें
‘पंचायत 4’ 2 जुलाई से प्राइम वीडियो पर आएगी. (फोटो साभार: Instagram@primevideoin)
हाइलाइट्स
‘पंचायत 4′ का टीजर दर्शकों को रोमांचित कर रहा है.फुलेरा गांव के इलेक्शन में प्रधान जी और भूषण आमने-सामने हैं.’पंचायत 4’ प्राइम वीडियो पर 2 जुलाई से स्ट्रीम होगी.
नई दिल्ली: भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है, जिसकी छोटी सी झलक है वेब सीरीज ‘पंचायत’ का फुलेरा गांव, जिसकी राजनीति में बड़ा घमासान होने जा रहा है. ‘पंचायत’ के नए सीजन में इसकी झलक मिल गई है. लोग वीडियो देखने के बाद रोमांचित हो रहे हैं. वे नए सीजन की रिलीज को लेकर बेसब्र हो रहे हैं.
‘पंचायत 4’ में जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुवीर यादव और फैसल मलिक अपने किरदारों में वापसी कर रहे हैं. हालांकि, इस बार फुलेरा के इलेक्शन में और भी जबरदस्त धमासान देखने को मिलेगा. प्रधान जी और भूषण के बीच टकराव दिलचस्प होने वाला है. प्राइम वीडियो ने टीजर रिलीज करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘फुलेरा में इलेक्शन की गर्मा-गर्मी शुरू होने वाली है.’ फैंस टीजर देखने के बाद कमेंट करके अपनी खुशी जता रहे हैं. एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, ‘बहुत बढ़िया.’ वे सीरीज के पसंदीदा किरदारों के डायलॉग बोलकर अपनी खुशी जता रहे हैं. ‘पंचायत 4’ के टीजर पर 2 घंटे के भीतर 45 हजार से ज्यादा लाइक्स आ गए हैं.