गुरु रंधावा की फिल्म ‘शौंकी सरदार’ का टीजर रिलीज, 16 मई 2025 को आएगी

Last Updated:March 10, 2025, 23:19 IST
Shaunki Sardar Teaser Out: गुरु रंधावा की फिल्म ‘शौंकी सरदार’ का टीजर रिलीज हो गया है. इसमें गुरु रंधावा के एक्शन और पंजाबी ड्रामे ने लोगों का दिल जीत लिया है.
‘शौंकी सरदार’ 16 मई को रिलीज होगी. (फोटो साभार: YouTube@Videograb)
हाइलाइट्स
गुरु रंधावा की फिल्म ‘शौंकी सरदार’ का टीजर रिलीज हुआ.फिल्म में गुरु रंधावा के एक्शन और पंजाबी ड्रामा ने दिल जीता.’शौंकी सरदार’ 16 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
नई दिल्ली: मशहूर पंजाबी गायक और अभिनेता गुरु रंधावा की आगामी फिल्म ‘शौंकी सरदार’ का टीजर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में गुरु पंजाबी सिनेमा के बड़े सितारों जैसे बब्बू मान, गुग्गू गिल और निमृत कौर अहलूवालिया के साथ स्क्रीन पर नजर आएंगे. टीजर में गुरु रंधावा के एक्शन से सीनों को भरपूर दिखाया गया है, जो दर्शकों को काफी रोमांचित करते हैं. फिल्म के टीजर में उनकी मौजूदगी और पंजाबी अंदाज के साथ जबरदस्त एक्शन के सीन पेश किए गए हैं, जिसमें हाथापाई और पीछा करने जैसे सीन इस टीजर में चार चांद लगा देते हैं.
गुरु रंधावा की फिल्म का टीजर से साफ पता चलता है कि यह फिल्म एक मसाला एंटरटेनर होने वाली है, जो दर्शकों को एक्शन, इमोशन और पंजाबी ड्रामा का शानदार झलक दिखाएगी. फिल्म की कहानी में गुरु रंधावा का दमदार किरदार और उनकी स्क्रीन प्रेजेंस को लेकर दर्शकों का काफी उत्साह मिला है. साथ ही, गुरु के कोस्टार के साथ उनकी केमिस्ट्री और ब्रोमांस को लेकर भी दर्शक पसंद कर रहे हैं.
16 मई को रिलीज होगी ‘शौंकी सरदार’‘शौंकी सरदार’ का निर्देशन धीरज केदारनाथ रतन ने किया है और फिल्म का निर्माण ईशान कपूर, शाह जंडियाली और धर्मेंदर बटौली द्वारा किया गया है. यह फिल्म 16 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म के टीजर में गुरु रंधावा के एक्शन और इमोशन को देखकर यह कहा जा सकता है कि यह फिल्म बड़े पर्दे पर धमाल मचाने वाली है.
गुरु रंधावा ने बिदिशा से किया था वादागुरु रंधावा ने ‘सा रे गा मा पा’ सिंगिंग रियलिटी शो में भी एक म्यूजिक वीडियो रिलीज करने की घोषणा की थी, जिसमें वह कंटेस्टेंट बिदिशा के साथ नजर आएंगे. गुरु ने बिदिशा की परफॉर्मेंस की तारीफ करते हुए कहा था कि वह उसके लिए एक गाना बनाएंगे और इसके साथ एक म्यूजिक वीडियो भी लांच करेंगे. शो में गुरु के साथ-साथ सचिन-जिगर और सचेत-परंपरा जैसे बेहतरीन म्यूजिक मेंटर भी दिखेंगे. ‘सा रे गा मा पा’ के नए सीजन को दर्शकों से काफी अच्छे रिएक्शन मिल रहे हैं और यह शो दर्शकों के बीच रोमांच और मनोरंजन का भरपूर खजाना बन चुका है.
First Published :
March 10, 2025, 23:19 IST
homeentertainment
गुरु रंधावा ने एक्शन से जीता दिल, ‘शौंकी सरदार’ का टीजर देख झूमे फैंस