पाली में वृद्धा से नशीला पानी पिलाकर 3 तोला सोने के गहने लूटे गए.

Last Updated:March 11, 2025, 13:13 IST
पाली में वृद्धा को नशीला पानी पिलाकर 3 तोला सोने के गहने लूटे गए. चालबाजों ने गहने रूमाल में रखने का निर्देश दिया, जिसमें बाद में पत्थर मिले. पुलिस जांच कर रही है. जानें पूरा मामला.
हाइलाइट्स
पाली में वृद्धा को नशीला पानी पिलाकर 3 तोला सोने के गहने लूटे गए.चालबाजों ने गहने रूमाल में रखने का निर्देश दिया, जिसमें बाद में पत्थर मिले.पुलिस जांच कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी पर काम कर रही है.
हेमंत लालवानी/पाली. अगर आप किसी अंजान व्यक्ति से खाने-पीने की चीज लेते हैं, तो सावधान हो जाएं. पाली में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, यहां कुछ बदमाशों ने एक वृद्धा को नशीला पानी पिला कर उसके करीब 3 तोला सोने के गहने लूट लिए. चालबाजों ने पहले वृद्धा को यह डर दिखाया कि उसके गहने चोरी जाएंगे और फिर उसे गहने खोलकर रूमाल में रखने का निर्देश दिया. जब वृद्धा ने रूमाल खोला, तो उसमें सोने के बजाय पत्थर के टुकड़े पाए गए. घटना के बाद, वृद्धा ने तुरंत अपने परिवार को सूचित किया और कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई.
पाली में एक वृद्धा को झांसे में लेकर चालबाजों ने नशीला पानी पिलाया और उससे करीब 3 तोला सोने के गहने लूट लिए. घटना के तुरंत बाद वृद्धा ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी की दिशा में काम कर रही है.
जानें पूरी घटना….कोतवाल अनिल कुमार के अनुसार, पाली के बापूनगर विस्तार ओड बस्ती निवासी 55 साल की ढलकी देवी ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि दोपहर करीब 1 बजे वह बाजार से खरीदारी कर लौट रही थीं. इस दौरान सूरजपोल पानी की टंकी के पास एक महिला मिली जिसने जोधपुर के लिए रास्ता पूछा. रास्ता बताते समय, एक व्यक्ति ने कहा कि यह महिला शहर में नई है, आप टैक्सी में साथ चली जाएं. वृद्धा टैक्सी में सवार हो गईं, लेकिन बीच रास्ते ही उन्हें बोतल से नशीला पानी पिला दिया गया. नया बस स्टैंड के निकट सूनसान गली में उतारते समय, आरोपी ने सुझाव दिया कि सोने के गहने चोरी हो सकते हैं, इसलिए उन्हें खोलकर रूमाल में रख लो. इस पर, वृद्धा ने अपनी 2 तोले की सोने की कंठी और 1 तोला सोने के कान के झूमके खोलकर रूमाल में बांध दिए. शातिर व्यक्ति ने रूमाल लेकर कहा कि वह बाथरूम जाकर आता है. नशीला पानी पीने के कारण वृद्धा का खुद पर नियंत्रण नहीं रहा और वह विरोध नहीं कर सकीं. कुछ देर बाद जब वृद्धा ने रूमाल खोला, तो उसमें सोने के गहनों की जगह पत्थर के टुकड़े पाए गए. घटना के बाद, वृद्धा ने अपने घर जाकर परिजनों को पूरी घटना बताई और पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
First Published :
March 11, 2025, 13:13 IST
homerajasthan
महिला ने 3 तोला गहने खोल रखे रूमाल में, फिर गहने बने पत्थर, जाने पूरा माजरा