मोहल्ले में बंद पड़े मकान से आ रही थी भयंकर बदबू, पड़ोसी हो गए परेशान, पुलिस ने खोलकर देखा तो उड़ गए होश

Last Updated:March 30, 2025, 07:50 IST
Bikaner News : बीकानेर में एक बार फिर से दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां के मुक्ता प्रसाद थाना इलाके में एक बंद पड़े मकान में दो लोगों के शव मिले हैं. इस इलाके में एक सप्ताह पहले भी एक मकान से तीन …और पढ़ें
लोगों की सूचना पर पुलिस ने जब मकान को खोला तो उसमें दो शव पड़े मिले.
हाइलाइट्स
बीकानेर में बंद मकान से दो शव मिले.शवों की पहचान धर्मेन्द्र तंवर और प्रभात शर्मा के रूप में हुई.पुलिस ने नशे की ओवरडोज से मौत की आशंका जताई.
बीकानेर. बीकानेर शहर के मुक्ता प्रसाद थाना इलाके में एक बंद मकान में दो लोगों के शव पड़े मिले हैं. बीकानेर में बीते सप्ताह ही एक मकान में दंपति और उनकी बेटी के तीन शव पड़े मिले थे. शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने शवों को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. वहां आज उनका पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. मृतकों की शिनाख्त हो गई है. मकान से बदबू आने पर लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी थी. पुलिस ने मकान खोलकर देखा तो उसमें 2 शव पड़े मिले.
सीओ सिटी बीकानेर श्रवणदास संत ने बताया कि शनिवार शाम को इलाके के लोगों ने बताया कि मोहल्ले के एक मकान से खासा बदबू आ रही है. उस मकान में कोई हलचल भी दिखाई नहीं दे रही है. इस पर मुक्ता प्रसाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची. मकान अंदर से बंद था. पुलिस ने मकान का दरवाजा तोड़कर देखा तो उसमें दो लोगों के शव पड़े थे. शव पुराने हो जाने के कारण बदबू मार रहे थे. बाद में पुलिस ने पड़ोसियों से उनकी शिनाख्त करवाई.
पति-पत्नी और जवान बेटी ने हिला डाला पूरा बीकानेर, कर दिया ऐसा कांड रह गया हर कोई हैरान, चिंता में डूब गया शहर
मौत कब हुई अभी इसका पता नहीं चल पाया हैमृतकों की पहचान धर्मेन्द्र तंवर और प्रभात शर्मा के रूप में हुई है. धर्मेंद्र तंवर पीबीएम अस्पताल में नर्सिंग कर्मचारी था. ये दोनों ही मुक्ता प्रसाद कॉलोनी के निवासी थे. पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि दोनों आदतन नशेड़ी थे. शवों की हालत देखने के बाद पुलिस ने अनुमान जताया है कि संभवतया नशे की ओवरडोज के कारण इनकी मौत हुई है. दोनों की मौत कब हुई अभी इसका पता नहीं चल पाया है.
पुलिस खंगाल रही है दोनों मृतकों की हिस्ट्रीदो शव एक साथ मिलने की सूचना पर एडिशनल एसपी सौरभ तिवारी भी मौके पर पहुंचे और वहां का मौका मुआयना किया. पुलिस ने एफएसएल टीम को बुलाकर मौके से साक्ष्य जुटाए हैं. पुलिस का कहना है कि मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही हो पाएगा. मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. पुलिस दोनों मृतकों की कुंडली भी खंगालने का प्रयास कर रही है. बहरहाल पुलिस सभी एंगल से पूरे मामले की जांच में जुटी है.
Location :
Bikaner,Bikaner,Rajasthan
First Published :
March 30, 2025, 07:43 IST
homerajasthan
मोहल्ले मे बंद पड़े मकान से आ रही थी भयंकर बदबू, पुलिस ने खोलकर देखा तो उड़ गए