बाइक पर आया और चंद सेकंड में कार ले उड़ा चोर, VIDEO देख हर कोई हुआ भौचक

कोटा राज. चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि चंद सेकंड में चोरी करके फरार हो जाते हैं. कोटा शहर में चोरी की घटनाएं होना आम बात हो चुकी है. चोर चोरी करने से पहले अब बिल्कुल भी नहीं घबराते हैं. अब खेड़ली फाटक इलाके से कार चोरी का मामला सामने आया है. अज्ञात बदमाश देर रात के समय मेन रोड़ पर खड़ी कार को चंद सेकंड में चुराकर फरार हो गए. चोरी की घटना आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
खेड़ली फाटक, सुभाष कॉलोनी गली नम्बर 7 निवासी अर्जुन सिंह हाड़ा ने बताया कि वो किसी काम से कोटा से बाहर गए थे. हमेशा की तरफ कार को स्टेशन रोड़, टिकट घर के सामने पार्क किया था. 3 जून की तड़के डेढ़ बजे करीब अज्ञात बदमाश कार को चुराकर फरार हो गए. 4 जून की रात को कोटा पहुंचने पर चोरी का पता लगा. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज चैक किए गए तो फुटेज में 5-6 संदिग्ध बाइक से स्टेशन की तरफ से आते हुए नजर आए.
10 सालों से यहीं खड़ी थी कारउनमें से एक युवक खेड़ली फाटक चौराहे पर उतरा वहां से करीब 200 मीटर पैदल चलता हुआ कार के पास आकर रुका. थोड़ी देर कार के पास खड़ा रहा. फिर मौका देखकर गाड़ी का लॉक खोला और स्टार्ट करके नयापुरा की तरफ निकल गया. युवक के साथ आए बदमाश चौराहे से वापस स्टेशन की तरफ निकल गए. अर्जुन सिंह ने बताया कि 2009 मॉडल की कार थी. घर के बाहर जगह नहीं होने के कारण मकान से 500 मीटर दूरी पर कार को पार्क करते है. पिछले 10 साल से कार को स्टेशन रोड़ पर पार्क करते आए है.
FIRST PUBLISHED : June 5, 2024, 16:28 IST