मंदिर में चोरी करने के लिए घुसा चोर, अचानक हुआ कुछ ऐसा कि हो गई मौत…

Last Updated:November 25, 2025, 15:06 IST
Dungarpur News : डूंगरपुर जिले के आसपुर थाना इलाके में अपने साथियों के साथ मंदिर में चोरी करने आया चोर हादसे का शिकार हो गया. ग्रामीणों से बचकर भागने के चक्कर में चोर सीढ़ियों से गिर पड़ा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी है.
ख़बरें फटाफट
मंदिर में चोरी के लिए तीन चार चोर घुसे थे.
डूंगरपुर. डूंगरपुर जिले के आसपुर थाना इलाके के कतीसौर गांव के कटकेश्वर महादेव मंदिर में चोरी की नियत से घुसे चोर की वहां मौत हो गई. लोगों ने इस चोर को देख लिया था. इस पर वह वहां से भागा. लोग जब उसे पकड़ने के लिए उसके पीछे भागे तो वह सीढ़ियों से गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. चोर का क्रिमिनल बैकग्राउंड सामने आया है. उसके खिलाफ पहले भी लूट का एक मामला दर्ज है. पुलिस ने शव को स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है. बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
आसपुर थानाधिकारी प्रदीप बिट्टू ने बताया कि सोमवार रात को तीन चार बदमाश कतीसौर के कटकेश्वर महादेव मंदिर में चोरी की नियत से आए. उन्होंने मंदिर के तीन दरवाजों के ताले तोड़ कर अंदर प्रवेश किया. रात में मंदिर की लाइट जलती देख ग्रामीणों को शक हुआ. वे एकत्र होकर मंदिर पहुंचे. ग्रामीणों को देखकर चोर हड़बड़ा गए और वहां से भागने लगे. दो तीन चोर तो वहां से भागने में सफल हो गए लेकिन एक भाग नहीं हो पाया.
हड़बड़ाहट में सीढ़ियों से गिर पड़ावह ग्रामीणों के बचने के लिए हड़बड़ाहट में मंदिर की छत की ओर भागा. छत पर चढ़ने के चक्कर में वह सीढ़ियों से नीचे गिर गया. इससे उसकी वहीं पर मौत हो गई. बाद में ग्रामीणों ने स्थानीय थाना पुलिस को सूचना दी. इस पर थानाप्रभारी प्रदीप बिट्टू पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मंदिर का मौका मुआयना करने के बाद चोर का शव वहां से उठवाकर उसे स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. मंगलवार को सुबह चोर की पहचान सलूंबर जिले के कराकला निवासी प्रकाश कीर के रूप में हुई.
मृतक के परिजनों ने घटना पर संदेह जताया हैइस पर उसके परिजनों का पता लगाकर उनको सूचित किया गया. पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि प्रकाश के खिलाफ झल्लारा थाने में पहले भी लूट का एक मामला भी दर्ज है. पुलिस की सूचना पर प्रकाश के परिजन आसपुर अस्पताल की मोर्चरी पहुंच गए हैं. परिजनों ने पूरी घटना पर शक जताते हुए इसकी निष्पक्ष जांच की मांग की. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की विभिन्न एंगल से जांच में जुटी है.
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर…और पढ़ें
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर… और पढ़ें
Location :
Dungarpur,Dungarpur,Rajasthan
First Published :
November 25, 2025, 14:05 IST
homerajasthan
मंदिर में चोरी करने के लिए घुसा चोर, अचानक हुआ कुछ ऐसा कि हो गई मौत



