The thieves who stole gold and silver worth lakhs of rupees were arres | लाखों रुपए के सोना चांदी चुराने वाले नकबजनों को दबोचा
जयपुरPublished: Mar 01, 2023 05:33:59 pm
सदर थाना पुलिस ने सोना चांदी चुराने के मामले में दो शातिर नकबजनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का माल बरामद किया हैं। पुलिस पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ कर रही हैं।
लाखों रुपए के सोना चांदी चुराने वाले नकबजनों को दबोचा
सदर थाना पुलिस ने सोना चांदी चुराने के मामले में दो शातिर नकबजनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का माल बरामद किया हैं। पुलिस पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ कर रही हैं।
डीसीपी (अपराध) ज्येष्ठा मैत्रयी के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद मोईन शास्त्री नगर और अनिल कुमार स्वामी स्वामी बस्ती चांदपोल बाहर संजय सर्किल के रहने वाले है। पुलिस ने बताया कि जयपुर शहर में घर में घुसकर नकबजनी की वारदात के बाद एडिशनल डीसीपी सुलेश चौधरी, पुलिस निरीक्षक मुनिन्द्र सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठचन किया। टीम ने मोहम्मद मोईन और अनिल कुमार स्वामी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से 8 तोला सोना और एक किलो चांदी के जेवर बरामद कर लिए।