The third earthquake of greater than 6 magnitude in a week in Mexico | मेक्सिको में एक सप्ताह में दूसरा 6 से अधिक तीव्रता का भूकंप: पाताल से मिल रहे ये कौन से संकेत?

#BREAKING Major earthquake shakes Mexico City: AFP journalist pic.twitter.com/32JjgtB3Rf
— AFP News Agency (@AFP) September 22, 2022
इसके पहले 19 सितंबर को आया था भूकंप
इसके पहले दक्षिण अमरीका में मेक्सिको के पश्चिमी तट के पास 19 सितंबर सोमवार की दोपहर एक बजे (भारतीय समयानुसार रात 11:30 बजे) 7.6 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप के तेज झटकों से कोलिमा राज्य के मंजानिलो शहर में एक स्टोर की दीवार गिर गई, जिसमें दो व्यक्ति की मौत हो गई थी, वहीं कई इमारतों को भी नुकसान पहुंचा था।
ताइवान में भूकंप से भीषण तबाही, गाओलियो ब्रिज गिरा इसके पहले रविवार यानी 18 सितंबर को ताइवान के ईस्ट ऑफ युजिंग में 7.2 तीव्रता से जोरदार भूकंप आया थाा। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार तटीय शहर ताइतुंग से लगभग 50 किलोमीटर (30 मील) उत्तर में रात 9:30 बजे (1330 GMT) 6.5 तीव्रता का भूकंप आने के ठीक एक दिन बाद इस क्षेत्र में भूकंप आया।
एक सप्ता में दुनिया के छह से अधिक देशों में भूकंप पिछले एक सप्ताह के अंदर दुनिया के कम के कम छह देश भूकंप से कांप उठे हैं। भारत के कुछ राज्यों में भी झटके महसूस हुए, लेकिन ये चीन, ताइवान, जापान के मुकाबले काफी कमजोर रहे। इन तीनों देशों में करीब 50 से ज्यादा बार भूकंप के झटके महसूस हो चुके हैं।