सनाया ईरानी-मोहित सेहगल के बीच आया तीसरा शख्स, पत्नी के बेस्टफ्रेंड की फोटो शेयर कर बोले- ‘मैं हमेशा से विकल्प…’
नई दिल्ली. सनाया ईरानी- मोहित सहगल टीवी जगत के सबसे चर्चित कपल्स में शुमार हैं. इस कपल की मुलाकात टीवी सीरियल ‘मिले जब हम तुम’ के सेट पर हुई थी. ये दोनों कई साल से खुशहाल शादीशुदा जिंदगी गुजार रहे हैं. अब इनकी लाइफ में तीसरे शख्स की एंट्री हो चुकी है. कपल की जिंदगी में तीसरा शख्स बनकर आने वाली और कोई नहीं बल्कि सनाया ईरानी की बेस्टफ्रेंड दृष्टि धामी हैं. दृष्टि धामी और सनाया ईरानी काफी अच्छे दोस्त हैं और इन दिनों दृष्टि अपनी प्रेग्नेंसी एन्जॉय कर रही हैं. ऐसे में उनका अपनी बेस्टफ्रेंड संग समय बिताना लाजमी है.
हाल ही में सनाया ईरानी के पति और एक्टर मोहित सहगल ने सोशल मीडिया पर दोनों सहेलियों के वीडियो साझ किया है जिसमें वह दोनों छत पर बैठकर गॉसिप करते दिख रही हैं. ये वीडियो साझा करते हुए मोहित अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखते हैं, ‘हम तीनों के बीच मैं हमेशा विकल्प (थर्ड व्हील) बन जाता हूं. कितनी बातें करते हैं यार’.
FIRST PUBLISHED : July 27, 2024, 20:46 IST