Rajasthan
सरसों की फसल पर मंडराने लगा है कीटों का खतरा, इस जैविक उपाय से फसल रहेंगे पूरी तरह से सुरक्षित

सरसों के लिए खतरनाक है यह कीट, एक्सपर्ट से जानें रोकथाम के उपाय
Agriculture News: नागौर में रबी सीजन में सरसों, राई, जीरा और गेहूं जैसी फसलों की बुवाई होती है, लेकिन खारे पानी और मौसम में बदलाव के कारण रोगों का प्रकोप बढ़ रहा है. विशेषज्ञों के अनुसार, सरसों में व्हाइट ट्रस्ट और एपिड या जैसिड जैसे कीटों के कारण पत्तियां सिकुड़ जाती हैं और फूल झुलसने लगते हैं. इससे उत्पादन में 40–60% तक की गिरावट आती है. किसानों को सलाह दी गई है कि वे खेतों में कार्बेन्डिजम दवा का उपयोग करें और सिंचाई से पहले जैविक खाद और माइक्रोन्यूट्रिएंट का छिड़काव करें ताकि फसल स्वस्थ रह सके.
homevideos
सरसों के लिए खतरनाक है यह कीट, एक्सपर्ट से जानें रोकथाम के उपाय




