500 पढ़े लिखे लोगों से 10 करोड़ रुपये उड़ा ले गए ठग, तगड़ा है पूरा नेटवर्क, देखकर पुलिस ने भी पकड़ लिया माथा

Last Updated:April 17, 2025, 14:02 IST
Bharatpur News: डीग पुलिस ने साइबर ठगी करने वाली एक ऐसे गैंग का खुलासा किया है जिसने देशभर में करीब 500 लोगों से करीब 10 करोड़ रुपये की ठगी कर डाली. इन ठगों में से अधिकतर केवल साक्षर हैं लेकिन ठगने में माहिर ह…और पढ़ें
पुलिस की गिरफ्त में आए शातिर ठग.
हाइलाइट्स
डीग पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया.गैंग ने 500 लोगों से 10 करोड़ रुपये ठगे.पुलिस ने 9 ठगों को गिरफ्तार किया, 15 मोबाइल और 20 सिम जब्त.
दीपक पुरी.
भरतपुर. भरतपुर से सटे डीग जिले की जुरहरा थाना पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस गैंग में 20 लोग शामिल हैं. पुलिस ने इनमें 9 ठगों को गिरफ्तार किया है. यह गैंग देश के अलग-अलग राज्यों में 500 से ज्यादा लोगों से करीब 10 करोड़ रुपये की ठगी कर चुका है. हैरानी की बात यह है कि पकड़े गए 9 ठगों में से केलव एक ठग ऐसा है जो पढ़ा लिखा है. बाकी सभी केवल साक्षर हैं. इस एक ठग ने बी फार्मेसी का कोर्स किया है.
पुलिस के अनुसार पकड़े गए ठगों में से आकिब ठगी के मामले में पहले से वांछित चल रहा था. उसने राजस्थान हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत करा ली थी. लेकिन जमानत तस्दीक होने से पहले ही वह ठगी की दूसरी घटना में गिरफ्तार हो गया. पुलिस ने ठगों के पास से 15 एंड्रॉयड मोबाइल, 20 फर्जी सिम कार्ड, ठगी की रकम से खरीदी गई 3 मोटर साइकिलें और एक स्विफ्ट कार जब्त की है.
साइबर ठगों की धौंस से डरी महिला प्रोफेसर, 80 लाख का लोन लेकर दे दिए रुपये, CBI ने दबोचा महाठगों को
टैक्नोलॉजी के मामले में पढ़े लिखे लोगों को परे बिठाते हैंपुलिस को इनके बैंक खातों में लाखों-करोड़ों रुपये के फर्जी खातों से किया गया लेनदेन मिला है. गैंग का नेटवर्क देश के अलग-अलग कोनों में है जहां से यह फर्जी सिम और फर्जी मोबाइल प्राप्त करते हैं. उसके बाद ठगी के लिए लोगों का निशाना बनाते हैं. ये ठग केवल साक्षर होने के बावजूद टैक्नोलॉजी के मामले में पढ़े लिखे लोगों को परे बिठाते हैं.
ओएलएक्स के जरिये भी जबर्दस्त तरीके से ठगी करते हैंपुलिस अब इन ठगों को पूछताछ करने में जुटी है. ठगी के मामले में भरतपुर और डीग का इलाका ठगी के सबसे बड़े अड्डे माने जाने वाले जामताड़ा को भी मात देने लग गया है. इस इलाके में ठग ओएलएक्स के जरिये भी जबर्दस्त तरीके से ठगी करते हैं. ये ठग किसी शहर में नहीं रहते हैं बल्कि छोटे-छोटे गांवों में फैले हुए हैं. लेकिन इनका नेटवर्क बड़ा तगड़ा है. अब पुलिस पूछताछ कर गैंग के फरार चल रहे ठगों के बारे में पता लगाने का प्रयास कर रही है.
Location :
Bharatpur,Bharatpur,Rajasthan
First Published :
April 17, 2025, 14:01 IST
homerajasthan
500 पढ़े लिखे लोगों से 10 करोड़ रुपये उड़ा ले गए ठग, तगड़ा है पूरा नेटवर्क