पेड़ पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था बाघ फिर जो हुआ… देखने वाले भी हुए इस क्यूट मोमेंट के फैन! वीडियो वायरल

Last Updated:March 12, 2025, 21:25 IST
उत्तरप्रदेश के पीलीभीत टाइगर रिजर्व में शानदार टाइगर साइटिंग का सिलसिला बदस्तूर जारी है. हाल ही में ग्रीस से आए सैलानियों ने भी पीलीभीत में हुई शानदार साइटिंग का अनुभव साझा किया था. वहीं अब सोशल मीडिया पर एक वी…और पढ़ेंX
पेड़ पर चढ़ने की कोशिश करता बाघ.
हाइलाइट्स
पीलीभीत टाइगर रिजर्व में बाघों की शानदार साइटिंग जारी है.वायरल वीडियो में बाघ पेड़ पर चढ़ने की कोशिश करता दिखा.पीलीभीत टाइगर रिजर्व में सैर का खर्च प्रति व्यक्ति लगभग 1000 रुपये है.
पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत टाइगर रिजर्व में शानदार टाइगर साइटिंग का सिलसिला लगातार जारी है. हाल ही में ग्रीस से आए सैलानियों ने भी यहां हुई शानदार साइटिंग का अनुभव साझा किया था. वहीं अब एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक बाघ पेड़ पर चढ़ने की कोशिश करता नजर आ रहा है. उत्तर प्रदेश का पीलीभीत जिला हिमालय की शिवालिक पर्वतमाला की तलहटी और शारदा और देवहा की तराई में स्थित एक खूबसूरत शहर है. यहां के प्राकृतिक दृश्य और शांतिपूर्ण वातावरण में अद्वितीय वन्यजीवों की बस्तियां हैं. यही कारण है कि पीलीभीत के जंगल हमेशा से दुर्लभ वन्यजीवों के घर रहे हैं. पीलीभीत टाइगर रिजर्व इस क्षेत्र के प्रमुख आकर्षणों में से एक है, जहां प्रकृति के नजारों का आनंद लिया जा सकता है.
पीलीभीत में बाघों की बढ़ती संख्याएनटीसीए की नवीनतम गणना के अनुसार, पीलीभीत टाइगर रिजर्व में 71 से अधिक बाघ हैं, जबकि जानकारों का मानना है कि असल संख्या 100 के पार है. पीटीआर में बाघों के दीदार का सिलसिला इतना बढ़ गया है कि एक सफारी के दौरान सैलानियों को एक से अधिक बाघ देखने का मौका मिल जाता है. हाल ही में सफारी के दौरान का एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक भारी-भरकम बाघ पेड़ पर चढ़ने की कोशिश करता है, लेकिन अपनी भारी कद-काठी के कारण वह नीचे गिर जाता है. इस क्यूट मूवमेंट का वीडियो एक पर्यटक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है.
इतना करना होगा खर्चपीलीभीत में ठहरने के लिए विभिन्न प्रकार के विकल्प मौजूद हैं, जैसे डॉर्मेट्री से लेकर लक्ज़री रिज़ॉर्ट तक. यहां ठहरने का खर्च 500 रुपए से लेकर कई हजार रुपये तक जा सकता है. वहीं, पीलीभीत टाइगर रिजर्व में सैर का खर्च प्रति व्यक्ति लगभग 1000 रुपये है. अगर आप टाइगर सफारी की ऑनलाइन बुकिंग करना चाहते हैं, तो इसके लिए आप पीटीआर की आधिकारिक वेबसाइट www.pilibhittigerreserve.in पर विजिट कर सकते हैं.
Location :
Pilibhit,Uttar Pradesh
First Published :
March 12, 2025, 21:24 IST
homeentertainment
पेड़ पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था बाघ फिर जो हुआ… वीडियो वायरल!