टॉप एक्ट्रेस ने 6 साल से नहीं की 1 भी हिंदी फिल्म, कमाई पर नहीं पड़ा रत्ती भर असर, 713 करोड़ है नेटवर्थ

Last Updated:November 25, 2025, 06:23 IST
बॉलीवुड की वो टॉप एक्ट्रेस जो 8 साल बाद हिंदी फिल्मों में वापसी करेगी. उन्होंने पिछले 6 साल न हिंदी और न ही किसी रीजनल सिनेमा में काम किया है. एक्ट्रेस की पिछली बॉलीवुड फिल्म 6 साल पहले आई थी जो बॉक्स-ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी. उन्हें घरेलू बॉक्स-ऑफिस पर सफलता देखे हुए 9 साल से ज्यादा समय हो चुका है. अगर आप अभी भी नहीं समझे कि ये कौन हैं, तो चलिए जानते हैं-

बॉलीवुड की वो खूबसूरत बाला जिसे आज पूरी दुनिया देसी गर्ल के नाम से जानती है जल्द ही एसएस राजामौली की फिल्म वाराणसी से हिंदी फिल्मों में वापसी करने वाली हैं. एसएस राजामौली की ये ग्रैंड फिल्म एक पैन इंडिया फिल्म है. प्रियंका चोपड़ा, महेश बाबू और पृथ्वीराज सुकुमरन स्टारर ये फिल्म साल 2027 में रिलीज होगी.

प्रियंका चोपड़ा को बॉलीवुड छोड़े एक लंबा समय हो चुका है. एक्ट्रेस को आखिरी बार फिल्म स्काई इज पिंक में देखा गया था जो साल 2019 में रिलीज हुई थी. फऱहान अख्तर के साथ उनकी ये फिल्म सिनेमाघरों में चल नहीं पाई थी और बॉक्स-ऑफिस पर इसे फ्लॉप घोषित किया गया था.

स्काई इज पिंक से पहले 2016 की ‘जय गंगाजल’ में दिखीं, जो फ्लॉप रही. एक्ट्रेस आखिरी हिट फिल्म पद्मावत थी, जिसमें वो दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के साथ साइड रोल में नजर आई थी. प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म पद्मावत में सपोर्टिंग कास्ट का रोल अदा किया था.
Add as Preferred Source on Google

‘मिस वर्ल्ड 2000’ का खिताब जीत चुकी प्रियंका चोपड़ा के परिवार का ग्लैमर की दुनिया से दूर-दूर तक कोई लेना-देना नहीं था. उके पिता अशोक और मां मधु चोपड़ा दोनों सेना में डॉक्टर थे. प्रियंका चोपड़ा का जन्म 1982 में झारखंड राज्य में हुआ था.

उन्होंने उत्तर प्रदेश के लखनऊ और बरेली में स्कूल की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद वह उच्च शिक्षा के लिए अमेरिका गईं.पढ़ाई पूरी करने के बाद प्रियंका चोपड़ा ने मिस इंडिया प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. 18 साल की उम्र में उन्होंने ‘मिस इंडिया 2000’ का खिताब जीतकर सबका ध्यान आकर्षित किया.

अगले दो सालों में उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री की ओर अपना करियर बनाया. 2002 में विजय के साथ आई फिल्म ‘तमिलन’ में उन्होंने अभिनय किया. यही उनकी फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री थी. पहली फिल्म ही तमिल में, वह भी विजय के साथ, यह उनके लिए आगे फिल्मों के मौके का रास्ता बना. हालांकि इसके बाद प्रियंका चोपड़ा ने फिर कभी तमिल फिल्मों में काम नहीं किया.

उन्होंने हिंदी फिल्मों पर ध्यान दिया. अक्षय कुमार, बॉबी देओल, अजय देवगन, अभिषेक बच्चन, ऋतिक रोशन, शाहरुख खान जैसे बड़े अभिनेताओं के साथ काम किया और सबका ध्यान खींचा.

2012 में रणबीर कपूर के साथ आई फिल्म ‘बर्फी’ में प्रियंका ने शानदार अभिनय किया. उनके अभिनय की काफी तारीफ हुई. 2016 के बाद उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में काम करना कम कर दिया. उन्होंने हॉलीवुड फिल्मों पर ध्यान देना शुरू किया. इस बारे में उन्होंने कहा था, ‘मुझे बॉलीवुड में किनारे कर दिया गया. मझे पॉलिटिक्स और लॉबी का शिकार बनाया गया था.’

इसी बीच 2018 में उन्होंने अपने से 10 साल छोटे निक जोनस से शादी की. अब वह लंबे समय बाद फिर से भारतीय फिल्म में काम कर रही हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
November 25, 2025, 06:23 IST
homeentertainment
टॉप एक्ट्रेस ने 6 साल से नहीं की 1 भी हिंदी फिल्म, 713 करोड़ है नेटवर्थ



