Entertainment

दुबई में शाहरुख खान के नाम पर बना टावर मिनटों में बिक गया

Last Updated:December 11, 2025, 08:34 IST

दुबई में शाहरुख खान के नाम पर कमर्शियल बिल्डिंग का नाम पड़ा. लॉन्च के दिन चंद मिनटों में ही ये बिल्डिंग करोडों की कीमत में बिक गई. 55 मंजिला ‘शाहरुख्ज़ बाय डैन्यूब’ टावर लॉन्च के दिन 5,000 करोड़ की कीमत में बिकी.

ख़बरें फटाफट

शाहरुख खान के नाम पर रखा गया टावर, मिनटों में लगी बोली, कई हजार करोड़ है रेटशाहरुख खान के नाम पर दुबई में कमर्शियल बिल्डिंग है. (प्रतिकात्मक बिल्डिंग एआई से ली गई है)

नई दिल्ली. बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की लोकप्रियता देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी है. किंग ऑफ रोमांस की दीवानगी पूरी दुनिया में फैली हुई है. हर तरफ लोग उनकी फिल्मों और चार्म के ऐसे दीवाने हैं कि बस एक झलक पाने के लिए घंटों इंतजार करने के लिए भी तैयार रहते हैं. किंग खान के जन्मदिन को विदेशों में त्योहार की तरह मनाया जाता है और यही वजह है कि उनके नाम पर अगर किसी चीज का नाम रखा जाता है तो वो मिनटों  में बिक जाती है. हाल ही में एक बार फिर इस बात का उदाहरण देखने को मिला. दुबई में शाहरुख खान के नाम पर एक टावर का नाम रखा गया जो मिनटों में बिक गया और उसकी कीमत जान शायद आपकी आंखें खुली रह जाएंगी.

दुबई में शाहरुख खान के मान पर एक कमर्शियल टावर का नाम रखा गया और जब इसके बिकने की बारी आई तो लॉन्ट के दिन चंद मिनटों के अंदर ही ये बिक गया. डैन्यूब प्रॉपर्टीज द्वारा बनाई गई शाहरुख्ज़ बाय डैन्यूब दुनिया की पहली ऐसी कमर्शियल बिल्डिंग है, जिसका नाम किसी बॉलीवुड स्टार के नाम पर रखा गया है. शेख जायद रोड पर स्थित यह 55 मंजिला टावर 10 लाख वर्ग फुट से ज्यादा क्षेत्र में फैला है, जिसमें कुल 488 यूनिट्स होंगी. ये बिल्डिंग 5,000 करोड़ रुपए की कीमत में बिकी.

मिनटों में बिका शाहरुख खान के नाम का टावर

इनकी कीमतें 20 लाख दिरहम लगभग 4.54 करोड़ रुपए ये शुरू होंगी. अपने नाम पर टावर का नाम रखे जाने पर शाहरुख खान ने भी खुशी जाहिर की. उन्होंने एक्स पर पोस्ट शेयर कर इसपर रिएक्शन दिया. किंग ऑफ बॉलीवुड कहते हैं, ‘यह मेरे लिए गर्व से भरा और भावुक करने वाला पल है कि दुबई में एक लैंडमार्क मेरे नाम पर रखा गया है और मैं हमेशा के लिए इस शहर के नजारे का हिस्सा बन गया हूं. दुबई मेरे लिए हमेशा खास रहा है – यह एक ऐसा शहर है जो सपनों, महत्वाकांक्षा और संभावनाओं का जश्न मनाता है. ‘शाहरुख्ज़ बाय डैन्यूब’ – यह कमर्शियल टावर इस बात का प्रतीक है कि विश्वास और कड़ी मेहनत आपको कितनी दूर ले जा सकती है. मुझे डैन्यूब प्रॉपर्टीज के साथ जुड़ने पर गर्व है’.

शाहरुख खान ने जाहिर की खुशी

It is humbling and deeply touching to have a landmark in Dubai carry my name and to be an integral part of the cityscape forever. Dubai has always been a special place for me – a city that celebrates dreams, ambition, and possibility. Shahrukhz by Danube – this Commercial tower… pic.twitter.com/IcgLBJr46O

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj