स्टेशन से खुल चुकी थी ट्रेन, ड्राइवर को अचानक दिखी ऐसी चीज, झट ब्रेक मार रोक दी गाड़ी

Last Updated:May 06, 2025, 09:54 IST
सोशल मीडिया पर इंडियन रेलवे से जुड़ा एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आपको भी ख़ुशी महसूस होगी. लोको पायलट ने ट्रेन खुलने के बाद अचानक गाड़ी रोक दी. इसकी वजह आपका दिन बना देगी.
इंसानियत का एक धर्म ये भी (इमेज- फाइल फोटो)
भारत में ज्यादातर लोग ट्रेवल करने के लिए ट्रेन का सहारा लेते हैं. जहां ये बेहद सुविधाजनक है, वहीं बेहद सस्ता भी. बुजुर्ग लोगों के लिए बसों के धक्के खाने से अच्छा है ट्रेन में आराम से बैठकर यात्रा करना. इंडियन रेलवे से जुड़े कई वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर किये जाते हैं. लेकिन आज जो वीडियो हम आपको दिखाने जा रहे हैं, उसे देखने के बाद आपको काफी अच्छा महसूस होगा.
आपको इस बात की जानकारी तो होगी ही कि भारत में हर ट्रेन का अपना एक टाइम टेबल है. उसी के स्टेशन से खुलती है. हालांकि, कई बार टेक्नीकल प्रॉब्लम्स की वजह से ट्रेन लेट हो जाती है या समय से विलंभ खुलती हैं. लेकिन क्या आपने कभी ये देखा है कि ट्रेन का लोको पायलट गाड़ी चलने के बाद मात्र दो लोगों के लिए ट्रेन को रोक दे? आपको लग रहा होगा कि पक्का कोई वीवीआईपी के लिए ट्रेन रोकी गई होगी. लेकिन नहीं, इस वीडियो को देखकर आपको लगेगा कि आज भी इंसानियत जिंदा है और लोको पायलट भी इंसान ही है.
बुजुर्ग की छूट गई थी ट्रेनसोशल मीडिया पर वायरल होते इस वीडियो में एक स्टेशन से खुली ट्रेन को देख सकते हैं. इस ट्रेन के इंजन के सामने एक बुजुर्ग दंपति खड़ा था. दोनों को इसी ट्रेन से जाना था लेकिन देरी हो जाने की वजह से वो ट्रेन में चढ़ नहीं पाए. उम्र हो जाने की वजह से वो दौड़कर ट्रेन पकड़ नहीं सकते थे. ऐसे में उन्होंने लोको पायलट से हाथ जोड़कर ट्रेन को रोकने की विनती की. सबसे हैरानी की बात तो ये है कि लोको पायलट ने भी ट्रेन का ब्रेक लगा दिया. गाड़ी रुक गई और दोनों ट्रेन में चढ़ गए.