Rajasthan
130 की रफ्तार से दौड़ेगी पाली-जोधपुर के बीच ट्रेन, रेलवे ने खर्च किए 70 करोड़, सफर होगा तेज और सुरक्षित

पाली-जोधपुर रूट बनेगा सुपरफास्ट, 130 की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन, समय भी बचेगा
Pali Jodhpur Train:पाली और जोधपुर के बीच रेल यात्रा अब तेज और सुरक्षित होगी. रेलवे ने इस रूट पर ट्रैक को हाई-स्पीड के लिए तैयार किया है. इलेक्ट्रिफिकेशन, नई पटरियां और सीमेंटेड पोलिंग से मवेशियों और असामाजिक तत्वों द्वारा बाधा डालने की घटनाओं को रोका जाएगा. ट्रेनें अब 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकेंगी, जिससे यात्रियों को लगभग 40 मिनट की समय बचत होगी. इस प्रोजेक्ट के लिए 70 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है और पोलिंग का काम लूणी से रोहट तक पूरा हो चुका है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
पाली-जोधपुर रूट बनेगा सुपरफास्ट, 130 की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन, समय भी बचेगा




