जिम में बर्बाद हुई लड़की की जिंदगी, ट्रेनर ने अश्लील फोटो खींचकर कर डाला बड़ा कांड, जानें कहां हुआ यह सब?

Last Updated:April 07, 2025, 16:27 IST
Bikaner News : बीकानेर में एक जिम ट्रेनर और उसके साथी ने एक्सरसाइज करने आने वाली एक लड़की की जिंदगी बर्बाद कर डाली. लड़की का आरोप है कि जिम ट्रेनर और उसके साथी उसके अश्लील फोटो खींच लिए. उसके बाद ब्लैकमेल कर उस…और पढ़ें
पीड़िता का आरोप है कि आरोपियों ने उससे 23.50 लाख रुपये भी ऐंठ लिए.
हाइलाइट्स
बीकानेर में जिम ट्रेनर ने लड़की को ब्लैकमेल कर रेप किया.आरोपियों ने अश्लील फोटो खींचकर 23.60 लाख रुपये ऐंठे.पीड़िता ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई.
बीकानेर. बीकानेर में जिम जाने वाली एक लड़की वहां के ट्रेनर और उसके दोस्त के जाल में फंस गई. जिम ट्रेनर और उसके दोस्त ने मिलकर इस लड़की के अश्लील फोटो खींच लिए और वीडियो बना लिए. बाद में उनके दम पर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. आरोपियों ने ना केवल उसका यौन शोषण किया बल्कि उससे साढ़े 23 लाख रुपये भी वसूल डाले. पीड़िता से वसूली गई रकम से एक आरोपी ने कार भी खरीद ली. लंबे समय तक ब्लैकमेल होने के बाद अब लड़की ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है.
जानकारी के अनुसार बीकानेर में ब्लैकमेलिंग का यह खेल जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना इलाके में स्थित पवनपुरी में सामने आया है. यह मामला पवनपुरी में स्थित किंग कोंग जिम से जुड़ा है. पीड़िता रोजाना इस जिम में एक्सरसाइज करने जाया करती थी. लड़की ने आरोप लगाया है कि जिम ट्रेनर और उसके दोस्त ने उसके साथ ब्लैकमेलिंग कर रेप किया और ठगी की है.
रणवीर सिंह ने कई बार यौन शोषण कियाअपनी रिपोर्ट में पीड़िता ने बताया कि जिम ट्रेनर रणवीर सिंह और उसके दोस्त लोकेश उर्फ लक्की ने टॉयलेट में छिपकर उसकी अश्लील फोटो और वीडियो बना ली. इसके बाद दोनों उन फोटो और वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने लगे. फिर से ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. पीड़िता का आरोप है कि रणवीर सिंह ने उसका कई बार यौन शोषण किया.
अब तक 23.60 लाख रुपये ऐंठ जा चुके हैंरणवीर उसे डरा-धमकाकर अब तक 23.60 लाख रुपये ऐंठ चुका है. उसने इन्हीं रुपये से एक कार भी खरीद ली. उस कार की कई किश्तें लड़की ने चुकाई है. उसके बाद भी आरोपी उसे ब्लैकमेल करना नहीं छोड़ रहे हैं. वे आए दिन उसे धमकियां देते हैं. पीड़िता के मुताबिक रोज-रोज की धमकियों से वह तंग आ चुकी है. मामला जब सहनशक्ति से परे चला गया तो वह पुलिस के पास पहुंची. पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ जयनारायण व्यास कॉलोनी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस आरोपियों के खिलाफ सबूत जुटाने में लगी है.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
April 07, 2025, 16:27 IST
homerajasthan
जिम में बर्बाद हुई लड़की की जिंदगी, ट्रेनर ने अश्लील फोटो खींचकर कर डाला कांड