science park will soon be built in bhilwara – News18 हिंदी

रवि नायक/भीलवाड़ा. भीलवाड़ा शहर के आजाद नगर में साइंस पार्क बनने जा रहा है इसके लिए आजाद नगर में नगर विकास न्यास के ट्रैफिक पार्क में जगह चिन्हित की गई है. राज्य के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग व न्यास संयुक्त रूप से पार्क बनाया जाएगा. इनमें भौतिकी और गणित से जुड़े विभिन्न साइंस मॉडल प्रदर्शित किए जाएंगे.
भीलवाड़ा शहर के आजाद नगर में स्थित ट्रैफिक पार्क में बनने वाले साइंस पार्क में यहां आने वाले पर्यटकों को कई तरह की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी. इसके साथ यह साइंस स्टूडेंट के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. क्योंकि मनुष्य के विकास की कहानी से लेकर तारामंडल तक के विभिन्न वैज्ञानिक पहलुओं को सरल तरीके से समझाने के लिए मॉडल और पार्क विकसित किए जाएंगे. वहीं, इसके साथ ही वनस्पतियों व पेड़-पौधों और उपयोग की जानकारी भी दी जाएगी.
राजधानी की तर्ज पर बनेगा साइंस पार्क
भीलवाड़ा में बनने वाला यह साइंस पार्क प्रदेश की राजधानी जयपुर में बने साइंस पार्क के तर्ज पर बनाया जाना प्रस्तावित है यहां डायनासोर सहित अन्य विलुप्त प्रजातियों के मॉडल प्रदर्शित किए जाएंगे और बड़ी लाइब्रेरी बनाई जाएगी. इसमें विज्ञान से जुड़ी पुस्तकें व विभिन्न पाठ्य सामग्री भी शामिल की जाएगी
साइंस पार्क ऐसे करेगा जागरूक
छात्र-छात्राओं के विज्ञान के प्रति प्रोत्साहित व वैज्ञानिक दृष्टिकोण बढ़ाने के लिए यह साइंस पार्क बहुत फायदेमंद साबित होगा. वहीं, इसके साथ ही विज्ञान को लोकप्रिय बनाने और संचार के माध्यम से विकसित करने के लिए काम किया जाएगा. युवा पीढ़ी में उद्यमशीलता और इस साइंस पार्क के माध्यम से इंजीनियरिंग के प्रति रुझान विकसित करने प्रौद्योगिकी और उपकरणों के विकास की प्रक्रिया को आम जन तक पहुंचाने का प्रयास भी किया जाएगा.
.
Tags: Bhilwara news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : January 21, 2024, 22:45 IST