इन हरे पत्तों में छिपा है सेहत का खजाना, ब्लड प्रेशर, डायबिटीज कंट्रोल से लेकर कई बीमारियों में है कारगर

01
आम सिर्फ एक स्वादिष्ट फल ही नहीं, बल्कि इसके पत्ते भी स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं. फलों के राजा के नाम से प्रसिद्ध आम में भरपूर पोषक तत्व पाए जाते हैं. आयुर्वेद के अनुसार, आम के पत्तों में कई औषधीय गुण होते हैं. इन पत्तों का उपयोग विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं के समाधान के लिए किया जाता है. आम का पेड़ प्राचीन समय से ही भारतीय चिकित्सा पद्धति का अहम हिस्सा रहा है. इसके पत्ते प्राकृतिक एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-वायरल गुणों से भरपूर होते हैं, जो रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद करते हैं.जिला अस्पताल बाराबंकी के चिकित्सक डॉक्टर अमित वर्मा (एमडी मेडिसिन) ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि आम एक औषधीय पौधा है, जिसके पत्ते, फल और छाल हमारी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं. इसमें कई औषधीय गुण पाए जाते हैं. आम में विटामिन ए, सी, फाइबर, पोटेशियम, मैग्नीशियम, और एंटीऑक्सिडेंट जैसे पोषक तत्व होते हैं, जो हमें कई बीमारियों से बचाते हैं.