सेहत का खजाना है इन 2 चीजों का कॉम्बिनेशन, मर्दों के लिए अमृत समान, मात्र 30 दिन खाने से मिलेंगे 5 बड़े फायदे!

Last Updated:March 03, 2025, 16:09 IST
Ashwagandha Powder With Ghee Benefits: अश्वगंधा और घी का मिश्रण सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है. यह बालों की ग्रोथ बढ़ाता है, सूजन कम करता है, अनिद्रा दूर करता है, आलस मिटाता है, बीमारियों से बचाता है और स्पर्म का…और पढ़ें
सेहत के लिए अमृत समान है इन 2 चीजों का कॉम्बिनेशन. (Image- Canva)
हाइलाइट्स
अश्वगंधा और घी का मिश्रण सेहत के लिए फायदेमंद है.यह बालों की ग्रोथ बढ़ाता है और सूजन कम करता है.अश्वगंधा और घी का सेवन स्पर्म काउंट बढ़ाता है.
Ashwagandha Powder With Ghee Benefits: अच्छी सेहत हर किसी का सपना होता है. लेकिन, आजकल की अनहेल्दी लाइफस्टाल में ऐसा हो पाना असंभव सा लगता है. अच्छी फिटनेस के लिए लोग तमाम चीजों का सेहत करते हैं, लेकिन 2 आसान चीजों का सेवन अधिक फायदेमंद हो सकता है. इतना ही नहीं, ये 2 चीजें हमें बीमारियों से भी बचाने का काम करती हैं. जी हां, आज हम बात कर रहे हैं अश्वगंधा और घी की. ये कॉम्बिनेशन आपको लंबी उम्र तक बीमारी से दूर रख सकता है. आइए जानते हैं कि अश्वगंधा और घी खाने से शरीर को क्या फायदे होंगे.
हेल्थलाइन की रिपार्ट के मुताबिक, अश्वगंधा सेहत के लिए बेहद अच्छा होता है. यह बालों की ग्रोथ को बढ़ाता है और उन्हें काला घना बनाता है. सिर्फ बाल ही नहीं बल्कि यह शरीर की सूजन को कम करता है और अनिद्रा को भी दूर करता है. वैसे तो अश्वगंधा में कई चमत्कारिक गुण पाए जाते हैं लेकिन यदि इसमें घी मिला दिया जाए तो यह और अधिक उपयोगी हो जाता है.
घी में अश्वगंधा मिलाकर खाने के फायदे
आलस दूर करे: अश्वगंधा को ऊर्जा का स्रोत माना जाता है. इसलिए अगर आप कमजोरी महसूस करते हैं तो अश्वगंधा का घी के साथ सेवन कर सकते हैं. नियमित सेवन करसे थकान और आलस दूर होती है और साथ ही यह शरीर को ऊर्जावान बनाता है.
बीमारियों से बचाए: अगर आप वात दोष से पीड़ित हैं तो अश्वगंधा और घी का मिश्रण आपको इससे राहत दिला सकता है. बता दें कि वात दोष से शरीर में असंतुलन बनने लगता है जिससे दूसरी बीमारियां होने का खतरा बढ़ जाता है. अश्वगंधा आपको इससे राहत दे सकता है.
अच्छी नींद लाए: पिछले कुछ समय में चिंता, तनाव और डिप्रेशन के मामले तेजी से बढ़े हैं. शारीरिक रूप से हम तभी स्वस्थ्य रह सकते हैं जब हम मानसिक रूप से मजबूत होगें. अश्वगंधा और घी का मिश्रण हमारी मेंटल हेल्थ को इंप्रूव करती है. यह आपको गहरी और अच्छी नींद लाने में भी मदद करता है.
स्पर्म कांउट बढ़ाए: अगर पुरुष डेली रुटीन लाइफ में अश्वगधा और घी का सेवन करते हैं तो इससे उनमें स्पर्क काउंट तेजी से बढ़ता है. इसके उपयोग से यौन इच्छा में कमी की समस्या भी दूर करने में मदद मिलती है. अश्वगंधा और घी का मिश्रण इनफर्टिलिटी को भी दूर करेगा.
हार्ट के लिए फायदेमंद: अश्वगंधा बच्चों और 40 साल की उम्र से अधिक लोगों के लिए अधिक फायदेमंद होता है. इसके सेवन से मस्तिष्क में नाइट्रिक एसिड का उत्पादन बढ़ता है और यह शरीर में ऑक्सीजन के स्तर को बढ़ाता है. इसमें कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं जो हमारे दिल की सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं.
ये भी पढ़ें: 30 साल बाद 4 महासंयोग… 26 दिन बाद मीन राशि में शनि का गोचर तो साल का पहला सूर्य ग्रहण भी, इन 5 उपायों से होगा लाभ
ये भी पढ़ें: अद्भुत: 90 दिन जलवा विखेरेंगे सुख-संपदा के कारक, 2 मार्च से शुक्र ग्रह होने जा रहे वक्री, 5 राशि के जातकों को लाभ
First Published :
March 03, 2025, 16:09 IST
homelifestyle
सेहत का खजाना है 2 चीजों का कॉम्बिनेशन, मर्दों के लिए अमृत समान, जानें 5 फायदे