YRKKH: पोद्दार परिवार में फूटा ज्वालामुखी! संजय की चालों ने सिर्फ चारु-कियारा नहीं, बल्कि इस रिश्ते को भी कर दिया तबाह!

Last Updated:March 13, 2025, 09:41 IST
Yrkkh Written Update 12th March 2025: अरमान अभिरा की चोट की देखभाल करता है, जबकि संजय उनकी जिंदगी में उथल-पुथल मचाने की कोशिश करता है. अभिरा का छिपा टैलेंट इंजन ठीक करने में सामने आता है. क्या अरमान इसे स्वीकार…और पढ़ें
ये रिश्ता क्या कहलाता है….(फोटो साभार- hotstar)
हाइलाइट्स
अरमान ने अभिरा की चोट की देखभाल की.संजय ने अरमान को बेदखल करने की कोशिश की.अभिरा ने चुपके से इंजन ठीक किया.
नई दिल्ली : कल के एपिसोड की शुरुआत अरमान के अभिरा से उसके घायल पैरों के बारे में पूछने से होती है. अभिरा दर्द को छिपाने की कोशिश करती है, लेकिन अरमान उसकी चोट को चेक करता है. इस बीच, शिवानी उसकी चोट देखकर हैरान रह जाती है और सवाल करती है कि उसने ये बात क्यों छुपाई. अरमान, अभिरा को अस्पताल ले जाने का फैसला करता है.
दूसरी ओर, संजय, अरमान को बेदखल करने का प्लान बनाता है और उसके मकान मालिक से उसे घर से निकालने के लिए कहता है. हालांकि, मकान मालिक मना कर देता है, ये कहते हुए कि वो अरमान को एक महीने तक बाहर नहीं कर सकता. ये सुनकर, चारु संजय से भिड़ जाती है और उसे फटकार लगाती है कि वो सिर्फ अरमान ही नहीं, बल्कि अभिरा के साथ उसके रिश्ते को भी तोड़ना चाहता है.
कृष और सेरा के अलगाव के पीछे कौन था?
गुस्से में आए संजय ने खुलासा किया कि वो सिर्फ अरमान और अभिरा के रिश्ते को खत्म करने की कोशिश नहीं कर रहा, बल्कि वो कृष और सेरा के ब्रेकअप के लिए भी जिम्मेदार था. संयोग से, कृष ये सब सुन लेता है और आखिरकार संजय की असली साजिशों को समझ जाता है.
अस्पताल में, डॉक्टर अभिरा की चोट को देखती है. अरमान डॉक्टर से पूछता है कि कहीं उसकी कोई और छिपी हुई चोट तो नहीं है. इस पर अभिरा गुस्से में कहती है कि वो उस पर ताने मारना बंद करे. वो समझाती है कि उसने डॉक्टर को इसलिए नहीं दिखाया क्योंकि वो पहले पैसे इकट्ठा करना चाहती थी. ये सुनकर, अरमान तुरंत उसके लिए दवा खरीदता है.
कावेरी और मनीषा के बीच टकराव
दूसरी तरफ, कावेरी, मनीषा को डांटती है क्योंकि वो अरमान और अभिरा से मिलने गई थीय जब मनीषा सफाई में कहती है कि उसे अपने बच्चों की याद आती है. कृष, संजय को रोकने की कोशिश करता है और अंततः उसे बेनकाब कर देता है. चारु और कृष की जिंदगी में उथल-पुथल मचाने वाले संजय को मनोज भी कियारा की जिंदगी बर्बाद करने के लिए दोषी ठहराता है. गुस्से में आकर मनोज संजय को मारने की कोशिश करता है, लेकिन कावेरी बीच में आ जाती है.
संजय ने कावेरी पर लगाए गंभीर आरोप
संजय अपना बचाव करने के बजाय कावेरी पर ही आरोप लगा देता है. वो उसे माधव और अरमान की जिंदगी को बर्बाद करने के लिए दोषी ठहराता है, जिससे कावेरी दंग रह जाती है.
इस बीच, अस्पताल से लौटने के बाद अभिरा बिना सहारे के चलने की जिद करती है, जिससे अरमान निराश हो जाता है. तभी उसे गैरेज से कॉल आती है और वो अभिरा की परवाह किए बिना वहां चला जाता है. शिवानी, अभिरा को सलाह देती है कि उसे अरमान को थोड़ा स्पेस देना चाहिए और याद दिलाती है कि ये पहली बार है जब उसने उससे कुछ छुपाया है.
अरमान खुद को बेबस महसूस करता है और सोचता है कि वो अभिरा और शिवानी के लिए सही कमाई नहीं कर पा रहा. गैरेज में, उसका मालिक उसे एक टूटे हुए इंजन के कारण डांटता है, जिससे अरमान और भी निराश हो जाता है.
अभिरा की छिपा टैलेंट
अरमान के जाने के बाद, अभिरा चुपके से इंजन को ठीक कर देती है. जब अरमान वापस आता है, तो उसे महसूस होता है कि कोई यहां था, लेकिन वो अभिरा को देख नहीं पाता. इंजन के ठीक हो जाने से प्रभावित होकर, मालिक अरमान की तारीफ करता है.
बाद में, अरमान को पता चलता है कि असल में इंजन अभिरा ने ठीक किया था. अब बड़ा सवाल ये है कि क्या वो इस बात को स्वीकार करेगा और अभिरा को उसका हक देगा, या फिर उसके अहंकार के कारण ये सच दब जाएगा?
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
March 13, 2025, 09:41 IST
homeentertainment
Yrkkh: कृष और सेरा के ब्रेकअप के पीछे की वजह कौन था, सच जान उड़ जाएंगे होश