टकला-टकला सुनते हो गए हैं परेशान? ‘शानू बाबा’ के नुस्खे ने मचाया तहलका, सिर्फ 2 हफ्ते में उग जाएंगे सिर के बाल

Last Updated:May 01, 2025, 16:30 IST
Hair loss treatment By Shanu Baba: क्या आप भी बालों की समस्या को लेकर परेशान हैं और आपको भी लोग टकला-टकला, उजड़ा चमन कहते हैं, तो आज हम आपको इससे छूटकारा पाने का इलाज बताने जा रहे हैं.X
शानू बाबा पिछले कई महीनो से गंजेपन का इलाज कर रहे हैं.
हाइलाइट्स
शानू बाबा की दवा से 2 हफ्ते में बाल उगने का दावा.देसी जड़ी बूटियों से बनी दवा, मात्र ₹100 में उपलब्ध.दवा लगाने से पहले सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है.
भोपाल. आज के दौर में बाल झड़ना और गंजापन एक बड़ी समस्या बन चुकी है. युवाओं में भी अब ऐसी समस्या सामान्य तौर पर देखी जा रही है. लोग अपने बालों पर लाखों रुपए खर्च कर लेते हैं. हेयर ट्रांस प्लांट से लेकर पैच और विग पर लाखों रुपए खर्च करते हैं. ऐसे में हम लोकल 18 के माध्यम से आपको एक ऐसे शख़्स से मिलवाएंगे, जो पिछले कई महीनों से लोगों को मुफ्त में दवा लगाकर गंजेपन का इलाज कर रहे हैं.
लोकल 18 से बात करते हुए लोगों को मुफ्त में बाल झड़ने की दवा लगाने वाले शानू बाबा ने कहा कि मैं तकरीबन 6-7 महीने से लोगों को बाल झड़ने और गंजापन की समस्या दूर करने की दवा लगा रहा हूं. वह बताते हैं कि उनका इस तरह की दवाई लगाने या लोगों की मदद करने का कोई विचार नहीं था. वह एक दिन अपने पिताजी के साथ बैठे हुए थे तो सिर पर दवा लगाने की रील मोबाइल में दिखी. उनके पिताजी को इस दवा के बारे में काफी जानकारी थी, जिसके बाद उन जड़ी बूटियां की मदद से दवाई बनाई और लोगों को लगाना शुरू कर दी.
देसी जड़ी बूटियां का इस्तेमालशानू बाबा बताते हैं कि बाजार में आजकल कई तरह की दवा और तेल मिलते हैं, जो केमिकल युक्त होते हैं. बड़ी-बड़ी कंपनियां 1 से 2 हफ्ते के अंदर बाल उगाने का दावा करती है. मगर हम केमिकल रहित देसी जड़ी बूटियां के इस्तेमाल से दवा बनाते हैं, जिसमें दो बार लगाने के बाद यदि असर नहीं दिखता है. ऐसे में हम लोगों को वापस यहां दवा लगवाने के लिए मना कर देते हैं.
कई तरह की सावधानी बरतना जरूरीजानू बाबा ने बताया कि हम जिन लोगों को यह दवा लगते हैं. उन्हें पहले ही इसके बारे में अच्छे से सावधानी बरतने की सलाह दे देते हैं. पहली बार में आपको सर में कुछ हलचल नजर आएगी. खुजली, जलना और हल्के-हल्के दाने आना इस बात का संकेत होता है कि दवा अपना असर कर रही है. दवा लगाने के बाद सर को कुछ ऐसे धोना होता है कि पानी चेहरे और आंखों में न जाए, क्योंकि कई बार दवा चेहरे और आंख में जाने के कारण जलन की समस्या होने लगती है. वह बताते हैं कि पहली बार दवा लगाने के बाद करीब 80% लोगों में इसका असर दिखा है. वहीं दो से तीन बार में उनके बालों में इसका अच्छा खासा असर दिखने लगता है.
मात्र ₹100 में लगाई जाती दवायहां सिर्फ में बाल झड़ने और गंजापन की समस्या दूर करने की दवाई लगाने की फीस मात्र ₹100 रखी गई है वह बताते हैं कि हम किसी से कोई अतिरिक्त शुल्क भी नहीं लेते हैं साथ ही हमने एक देसी जड़ी बूटियां की मदद से तेल बनाया है, जिसके इस्तेमाल से भी असर दिखने लगता है. वह बताते हैं कि एक सप्ताह के अंदर ही दवा का असर दिखने लगता है.
दवा का लोगों को दिखा असरदवा लगवाने आए अब्दुल समद ने बताया कि बेहद कम उम्र में मेरे बाल पूरी तरह से झड़ गए थे. इससे कई बार परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है. ऐसे में मुझे यहां के बारे में पता चला और मैं दवा लगवाई, जिसके बाद पहली बार में ही असर देखने को मिला करीब दो सप्ताह के अंदर ही मेरे बालों की ग्रोथ फिर से शुरू हो चुकी है.
Location :
Bhopal,Madhya Pradesh
homelifestyle
टकला-टकला सुनते हो गए हैं परेशान? ‘शानू बाबा’ के नुस्खे ने मचाया तहलका
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.