ट्रक में भरे थे टोमेटो सॉस के कार्टन, पुलिस ने रुकवाया, तलाशी में मिली 327 पेटियां, खुलवाते ही उड़े होश – rajasthan cops caught truck driver says going to Gujarat police got astonished when found 327 liquor carton worth 50 lakh in kota unbelievably
कोटा. 50 लाख रुपये की अवैध शराब के साथ गिरफ्तार बाड़मेर निवासी तस्कर को कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिया गया. इस मामले में कई और चौकाने वाले खुलासे हो सकते हैं. शराब तस्करी के इस मामले में कई राज्यों के गिरोह से तार जुड़े हुए हैं. इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस ने अलग-अलग टीमों का गठन किया है. दो दिन पहले कोटा ग्रामीण की कैथून थाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 50 लाख रुपये की शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया थ. आरोपी रामस्वरूप जाट बाड़मेर के रेवाली गांव का निवासी है.
पुलिस ने हरियाणा नंबर की ट्रक में भरी हुई 327 अवैध शराब और बियर की पेटियां बरामद की थीं. पुलिस ने केथुन थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान सांगोद से आती हुई ट्रक को रुकवा कर तलाशी दी तो अवैध शराब मिली. पुलिस ने आरोपी स्वरूप राम को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को ट्रक में गुजरात नंबर की दो नंबर प्लेट भी मिली हैं. कोटा ग्रामीण एसपी सुजीत शंकर ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि अवैध रूप से शराब को ले जाया जा रहा है. जब ट्रक को चेक किया गया तो उसमें टोमेटो केचप के कार्टन रखे हुए थे. पुलिस को इस पर पहले से ही शक था. ऐसे में गहनता से जांच की गई.
पुलिस जांच में सामने आया कि टोमेटो केचप की पेटियों के बीच में अवैध शराब और बीयर की पेटियां भी रखी हुईं हैं. ट्रक को जब्त किया गया. ट्रक ड्राइवर का कहना है कि वह हरियाणा के नंबर का उपयोग राजस्थान और हरियाणा में करता था.गुजरात बॉर्डर के तुरंत पहले गुजरात के नंबर प्लेट का उपयोग किया जाता था.
FIRST PUBLISHED : October 1, 2024, 15:47 IST