Rajasthan
उदयपुर की ‘फूलों की घाटी’ में प्रकृति के सौंदर्य का अनोखा संगम, सुकून और एडवेंचर का परफेक्ट डेस्टिनेशन!

02
चीरवा घाटे से गुजरने वाले 3,400 मीटर लंबे मार्ग का हिस्सा था, जिसे अब वन विभाग ने एक सुंदर पर्यटन स्थल में परिवर्तित कर दिया है. फरवरी के महीने में, यहां विभिन्न प्रजातियों के लगभग 5,000 फूलों के पौधे- जैसे कचनार, चमेली, मोगरा, और गुलाब पूर्ण खिलावट में होते हैं, जो पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देते हैं.