जालौर: रानीवाड़ा में 51 ट्रैक्टरों की अनोखी बारात, दूल्हा दिलीप ने खुद चलाया ट्रैक्टर

Last Updated:April 22, 2025, 12:08 IST
न हाथी, न घोड़ा, न चमचमाती कारें, दूल्हा खुद ट्रैक्टर चलाकर पहुंचा अपनी दुल्हनिया लेने! राजस्थान के जालोर जिले के रानीवाड़ा क्षेत्र के हिरपुरा गांव में निकली एक ऐसी देसी बारात, जिसे जिसने भी देखा, देखते ही रह ग…और पढ़ेंX
सज-धज कर निकली ट्रैक्टर पर बारात…
हाइलाइट्स
दूल्हा खुद ट्रैक्टर चलाकर बारात लेकर पहुंचा.51 ट्रैक्टरों की लंबी कतार, 1 किलोमीटर लंबा काफिला.गांव वालों ने अनोखी बारात का जोरदार स्वागत किया.
जालौर. जलौर जिले के रानीवाड़ा में शादी-ब्याह का सीजन हो और कोई अनोखी बारात देखने को न मिले, ऐसा हो नहीं सकता. लेकिन जालौर जिले के रानीवाड़ा क्षेत्र के हिरपुरा गांव से निकली एक अनोखी बारात ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया. इस बारात में न तो स्कार्पियो थी, न ही कोई लग्जरी कार, बल्कि इसमें शामिल थे 51 ट्रैक्टर! और यही नहीं, इस पूरे काफिले की लंबाई करीब 1 किलोमीटर थी.
बारात की सबसे खास बात यह रही कि दूल्हा दिलीप सोलंकी खुद ट्रैक्टर चलाकर बारात लेकर दुल्हन के गांव पहुंचा. यह नजारा देखकर गांव वाले हैरान भी हुए और खुश भी. खेतों से जुड़े दिलीप का यह अंदाज लोगों को काफी भाया. गांव के लोग बताते हैं कि यह पहली बार है जब किसी किसान परिवार ने इतनी बड़ी ट्रैक्टर बारात निकाली हो. 51 ट्रैक्टरों की लंबी कतार, एक किलोमीटर लंबा काफिला और बीच में ट्रैक्टर की स्टेयरिंग थामे दूल्हा – ये नजारा किसी फिल्मी सीन से कम नहीं..
किसान बेटे की अनोखी शादी बनी चर्चा का विषयबारात जैसे-जैसे रास्ते से गुजरीं, लोग अपने घरों की छतों पर चढ़कर इस अनोखे जुलूस को देखते रहे. ट्रैक्टरों को फूलों, झालरों और रंग-बिरंगी सजावट से सजाया गया था. हर ट्रैक्टर पर बाराती बैठकर ढोल-नगाड़ों और डीजे की धुनों पर झूमते नजर आए. दुल्हन पक्ष ने भी इस देसी स्टाइल बारात का जोरदार स्वागत किया. विशेष तौर पर ग्रामीण परिवेश में ऐसी अनूठी बारात लोगों के लिए एक यादगार बन गई.
दूल्हा दिलीप सोलंकी, आदरवाड़ा ने लोकल 18 को बताया कि मैंने सोचा कि कुछ हटकर करना चाहिए. हम किसान परिवार से हैं, तो ट्रैक्टर ही हमारी असली पहचान है. बारात को यादगार बनाना चाहता था और गांव के लोगों का जो साथ मिला, वो कभी नहीं भूलूंगा. इस अनोखी शादी ने ना सिर्फ शादी के मायनों को एक नया रूप दिया, बल्कि ग्रामीण संस्कृति की सादगी और गर्व को भी दर्शाया.
Location :
Jalor,Jalor,Rajasthan
First Published :
April 22, 2025, 12:08 IST
homerajasthan
न बैंड-बाजा, न कारों की लाइन…ट्रैक्टरों पर निकली ये बारात, दूल्हा बना ड्राइवर