बाड़मेर का अनोखा मंदिर, 17 वर्षो से जारी है हनुमान चालीसा का पाठ, 1080 बार हो चुका है सुंदरकांड का पाठ

Last Updated:April 12, 2025, 16:25 IST
Hanuman Jayanti 2025: रामभक्त वीर हनुमान का जन्मोत्सव की धूम शहर में सवेरे से ही शुरू हो गई है. शहर में आज 12 घंटे अनवरत संगीतमय हनुमान चालीसा की गूंज जारी रहेगी. पिछले 17 सालों से हनुमान जयंती के दिन यहां के स…और पढ़ेंX
हनुमान चालीसा पाठ करते हुए
हाइलाइट्स
हनुमान जयंती पर 12 घंटे अनवरत हनुमान चालीसा पाठ.17 वर्षों से सदर बाजार बालाजी मंदिर में आयोजन.अब तक 1080 बार सुंदरकांड का पाठ किया गया.
बाड़मेर. हनुमान जयंती को लेकर प्रदेशभर में लोग पूजा-पाठ कर रहे हैं. हनुमान मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. श्रद्धालु परिवार की सलामती के लिए पूजा-पाठ कर रहे हैं. वहीं भारत-पाकिस्तान सीमा पर बसे सरहदी बाड़मेर में रामभक्त वीर हनुमान का जन्मोत्सव शनिवार को धूमधाम से मनाया जा रहा है. वीर बालाजी मन्दिर सदर बाजार में 12 घंटों तक अखंड संगीतमय हनुमान चालीसा का पाठ किया गया. हनुमान चालीसा पाठ को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त तरीके का उत्साह देखा जा रहा है. मंदिर भक्तों की काफी भीड़ देखी जा रही है.
रामभक्त वीर हनुमान का जन्मोत्सव की धूम शहर में सवेरे से ही शुरू हो गई है. शहर में आज 12 घंटे अनवरत संगीतमय हनुमान चालीसा की गूंज जारी रहेगी. पिछले 17 सालों से हनुमान जयंती के दिन यहां के सदर बाजार स्थित बालाजी मंदिर में इसका आयोजन किया जाता रहा है.
मंदिर में सुबह से शुरू है हनुमान चालीसा का पाठ
मंगल बालाजी परिवार के प्रवक्ता तरुण सागर श्रीमाली ने बताया कि हनुमान जयंती के अवसर पर आज सुबह 5.15 बजे से शहर के सदर बाजार बालाजी मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ शुरू हो गया है, जो कि शाम 5:15 तक अनवरत जारी रहेगा. इसके साथ ही पूरे दिन प्रसाद का वितरण भी होगा. हनुमान चालीसा पाठ को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त तरीके का उत्साह देखा जा रहा है. यहां श्रद्धालु लगातार पहुंच रहे हैं और धार्मिक कार्यो में हिस्सा ले रहे हैं.
1080 बार किए जा चुके हैं सुंदरकांड का पाठ
बता दें कि मंगल बालाजी परिवार की ओर से अब तक 1080 सुंदरकांड पाठ किए गए है. परिवार में 100 से अधिक सदस्य हैं. इसके अलावा वर्ष 2009 से सदर बाजार स्थित वीर हनुमान मंदिर में हनुमान जयंती पर 12 घंटे अखंड हनुमान चालीसा पाठ किया जाता है. बता दें कि वर्ष 2009 में 145, 2010 में 168, 2011 में 193, 2012 में 207, 2013 में 219, 2014 में 241, 2015 में 242, 2016 में 215, 2017 में 212, 2018 में 207, 2019 में 191, 2020 में 51, 2021 में 51, 2022 में 239, 2023 में 248 और 2024 में 238 बार अनवरत हनुमान चालीसा का पाठ किया है.
Location :
Barmer,Rajasthan
First Published :
April 12, 2025, 16:25 IST
homedharm
बाड़मेर का अनोखा मंदिर, 17 वर्षो से जारी है हनुमान चालीसा का पाठ
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.