The victims of Sanjivani Credit Co-operative Society shed tears after | मुख्यमंत्री से मिलकर संजीवनी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी के पीड़ितों के छलके आंसू
जयपुरPublished: Mar 06, 2023 03:10:12 pm
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुख्यमंत्री निवास पर रविवार को संजीवनी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी द्वारा ठगी के शिकार पीडि़तों ने मुलाकात की। राज्य के विभिन्न जिलों से आए पीडि़तों ने अपने करोड़ों रुपए निवेश की ठगी, बिगड़ते पारिवारिक और सामाजिक हालातों से मुख्यमंत्री को अवगत कराया।
मुख्यमंत्री से मिलकर संजीवनी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी के पीड़ितों के छलके आंसू
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुख्यमंत्री निवास पर रविवार को संजीवनी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी द्वारा ठगी के शिकार पीडि़तों ने मुलाकात की। राज्य के विभिन्न जिलों से आए पीडि़तों ने अपने करोड़ों रुपए निवेश की ठगी, बिगड़ते पारिवारिक और सामाजिक हालातों से मुख्यमंत्री को अवगत कराया।
पीडि़तों ने अपनी मार्मिक आपबीती बताते हुए कहा कि वर्षों की काढ़ी मेहनत से एक-एक रुपया जोडक़र राशि जमा की थी। सोसायटी संचालकों ने बड़े लाभ दिलाने के भरोसे में लेकर निवेश कराया। अब पासबुकें खाली पड़ी है और सोसायटी द्वारा दिए बॉन्ड धूल खा रहे हैं। अपनी आपबीती बताते हुए कई पीडि़त भावुक हुए तो कई रोने लगे। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने सोसायटी के मैनेजिंग डायरेक्टर विक्रम सिंह के साथ उन्हें निवेश करने के लिए भरोसे में लिया था।
पीडि़त शकुंतला शर्मा ने बताया कि एजेंटों और मंत्री के मिलने वालों ने हमें कहा था कि सोसायटी मंत्री जी के हाथ में है। आपकी राशि सुरक्षित है। मेरे 25 लाख रुपए निवेश है। पीडि़त उषा ने बताया कि स्वयं के साथ घरों में काम करने वाली महिलाओं के लगभग 20 लाख रुपए जमा कराए थे। अब वे महिलाएं रोजाना पैसे वापस दिलाने के लिए कहती है। ऐसे में मेरा बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है।