दलित की शादी में छावनी में बदला गांव, चार थानों की पुलिस हुई तैनात, पिता को था इस बात का डर

शादी-ब्याह मौज मस्ती का कार्यक्रम होता है. परिवार वाले अपने जानने वालों को आमंत्रित करते हैं. हर तरफ हंसी-ख़ुशी का माहौल होता है. रिश्तेदारों की मौजूदगी में सारे रस्म निभाए जाते हैं. लेकिन अगर किसी शादी में मौज मस्ती से ज्यादा खौफ का माहौल हो तो? राजस्थान के भीलवाड़ा में एक ऐसी ही शादी देखने को मिली. इस शादी की वजह से पूरे गांव को छावनी में बदल दिया गया.
भीलवाड़ा के शक्करगढ़ थाना के बरोदा गांव में कल हुई शादी शायद हर किसी को याद रहेगी. यहां एक दलित परिवार की शादी में चार थानों की पुलिस की तैनाती की गई थी. दरअसल, इस दलित परिवार में एक साथ बेटा और बेटी दोनों की ही शादी थी. घरवालों का अरमान था कि दोनों की बिंदौली घोड़ी पर निकाली जाए. लेकिन दूसरे समाज के लोग ऐसा नहीं होने देना चाहते थे. इस वजह से घरवालों ने पुलिस की मदद मांगी. पुलिस की मौजूदगी में दलित दूल्हा-दुल्हन की बिंदौली घोड़ी पर निकाली गई.
पिता ने मांगी थी मददजानकारी के मुताबिक़, 9 मई को बरोदा निवासी दुर्गालाल के बेटे और बेटी की शादी थी. ऐसे में उसने तीन मई को ही उपखंड अधिकारी सुरेन्द्रबी पाटीदार को चिट्ठी लिखकर सुरक्षा की मांग की थी. अपने पत्र में उसने लिखा था कि वो अपने बेटा और बेटी की बिंदौली घोड़ी पर निकालना चाहते हैं. लेकिन गांव के कुछ लोग इसका विरोध कर रहे हैं. इस कारण उन्हें सुरक्षा चाहिए.
छावनी में बदला गांवपिता के इस पत्र के बाद चार थानों की पुलिस इस शादी जुट गई. पुलिस के कई अधिकारी भी गांव में ही मौजूद थे. सभी की मौजूदगी में पहली बार दलित समाज के किसी दूल्हा और दुल्हन की बिंदौली घोड़ी पर निकाली गई. इस मौके पर पूरे गांव को छावनी में बदल दिया गया था. बता दें कि दलित शादियों में अक्सर घोड़ी पर बारात निकालने का विरोध किया जाता है. आज भी कई लोग इसे गलत मानते हैं. ऐसे में पुलिस की मदद से एक पिता ने अपना सपना पूरा किया.
Tags: Ajab Gajab, Khabre jara hatke, Shocking news, Unique wedding, Viral news
FIRST PUBLISHED : May 10, 2024, 10:59 IST