दुल्हन के आने का इंतजार कर रहे थे गांववाले, तभी आसमान से आई फट-फट की आवाज, घर से बाहर निकलते ही…

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 07, 2025, 17:13 IST
वसीम खान पुत्र अब्दुल अजीज खान की शादी हनुमानगढ़ जिले के करणपुरा गांव की नगमा बानो से हुई. समाजसेवी हाजी अब्दुल अजीज खान ने अपने बेटे की शादी को यादगार बनाने के लिए यह अनोखा कदम उठाया, जिसकी चर्चा चारों तरफ है.X
हेलीकॉप्टर से ससुराल पहुंची दुल्हन
हाइलाइट्स
दुल्हन पहली बार हेलीकॉप्टर से मंड्रेला पहुंची.शादी को यादगार बनाने के लिए हेलीकॉप्टर का उपयोग किया.हेलीकॉप्टर के लिए 6.50 लाख रुपए का भुगतान किया गया.
झुंझुनूं:- झुंझुनूं जिले के मंड्रेला कस्बे में पहली बार कोई दुल्हन हेलीकॉप्टर से अपने ससुराल पहुंची. दूल्हे के पिता ने बेटे की शादी को यादगार बनाने के लिए विदाई के बाद दुल्हन को हेलीकॉप्टर से अपने घर लेकर आए. जब हेलीकॉप्टर मंड्रेला पहुंचा, तो उसे देखने के लिए आसपास के ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. वसीम खान पुत्र अब्दुल अजीज खान की शादी हनुमानगढ़ जिले के करणपुरा गांव की नगमा बानो से हुई. समाजसेवी हाजी अब्दुल अजीज खान ने अपने बेटे की शादी को यादगार बनाने के लिए यह अनोखा कदम उठाया.
शाही अंदाज में हुई दुल्हन की विदाईवसीम खान पहले हेलीकॉप्टर से बारात लेकर करणपुरा गांव पहुंचे. जहां शादी के बाद विदाई होने पर दुल्हन को शाही अंदाज में विदा कराकर हेलिकॉप्टर से मंड्रेला लेकर आए. इस दौरान हेलीकॉप्टर से फूलों की वर्षा की गई, जिससे पूरा माहौल खुशनुमा हो गया. गांव में पहली बार जब हेलिकाप्टर से दुल्हन पहुंची, तो उसे देखने के लिए पूरे कस्बे के लोग उस समय एकत्रित हो गए. हेलीपेड के चारों ओर भी लोगों की भीड़ लग गई. हर कोई हेलिकॉप्टर के साथ फोटो लेना चाहता था. वहीं पर कुछ लोग हेलिकॉप्टर से आई दुल्हन को भी देखना चाहते थे.
ये भी पढ़ें:- इस राशि वाले प्रेमियों के लिए भारी है आज का दिन! कलह की पूरी संभावना, ये उपाय करेगा बचाव
हेलीकॉप्टर का इतना किया गया भुगतानइस सपने को पूरा करने के लिए दूल्हे के घर पर अस्थाई हेलीपैड बनाया गया और प्रशासन से सभी आवश्यक अनुमतियां प्राप्त की गईं, जिसके बाद परिवार ने हेलीकॉप्टर कंपनी को 6.50 लाख रुपए का भुगतान किया. कंपनी को हवा में हैलीकॉप्टर के रहने पर 1 लाख रुपए व जमीन पर रहने के लिए 75 हजार रुपए प्रति घंटे के हिसाब से किराये का भुगतान किया गया है. इस अनूठे दृश्य को देखने के लिए स्थानीय लोग, विशेषकर महिलाएं और बच्चे, सड़कों और छतों पर एकत्र हो गए. पहली बार हेलिकॉप्टर से दुल्हन का आना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. एक पिता ने अपने बेटे की शादी को यादगार बनाने के लिए बेटे को अनोखा तोहफा दिया है, जिसकी चर्चा आसपास के गांवों में की जा रही है.
Location :
Jhunjhunu,Rajasthan
First Published :
February 07, 2025, 17:13 IST
homerajasthan
दुल्हन के आने का इंतजार कर रहे थे गांववाले, तभी आसमान से आई अजीब आवाज, फिर