Rajasthan

दृष्टि कम, लेकिन नजरिया था साफ, रोजाना की 8 घंटे की पढ़ाई, अब यहां से कर रहे हैं B.Tech 

Last Updated:April 06, 2025, 11:32 IST

JEE Success Story: प्रॉब्लम्स से लोग अक्सर दूर भगते हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी लोग है, जो इसी प्रॉब्लम्स को अपनी ताकत बना लेते हैं और सफलती की एक नई कहानी लिख डालते हैं. ऐसी ही कहानी एक लड़के की है, जो जेईई की परीक्…और पढ़ेंदृष्टि कम,लेकिन नजरिया था साफ, रोजाना की 8 घंटे की पढ़ाई, कर रहे यहां से BTech

JEE IIT Success Story: आंखों की रोशनी कम लेकिन विजन क्लियर था.

JEE Success Story: अक्सर देखा गया है कि लोग प्रॉब्लम से दूर भगते हैं, लेकिन कुछ लोग इसी प्रॉब्लम को अपनी ताकत बनाकर सफलता की इबादत लिख डालते हैं. ऐसी ही कहानी एक लड़के की है, जिन्हें आंखों से कम दिखाई देता है. लेकिन फिर भी उन्होंने जेईई की परीक्षा को पास करके आईआईटी से पढ़ाई करने का सपना पूरा किया है. उन्होंने जेईई एडवांस्ड की परीक्षा में रैंक 3120 हासिल की हैं. हम जिनकी बात कर रहे हैं, उनका नाम विग्नेश गायकोटी (Vignesh Gaikoti) है.

रोजाना करते 8 घंटे की पढ़ाईविग्नेश गायकोटी तेलंगाना के वारंगल में पले-बढ़े हैं. वहीं से उन्होंने JEE की तैयारी शुरू कर दी थी. विग्नेश  ने एक प्राइवेट स्कूल से कक्षा 9वीं से 12वीं तक की पढ़ाई पूरी की हैं. उन्हें टीचर्स ने काफी सपोर्ट किया और YouTube से भी उन्हें बहुत मदद मिली. उनकी पढ़ाई की रणनीति में 8 घंटे रोज़ पढ़ाई, कोचिंग और सेल्फ स्टडी में बैलेंस और समय-समय पर ब्रेक लेना शामिल था.

दृष्टि कम लेकिन सपना बड़ाकोडिंग और प्रॉब्लम सॉल्विंग का जुनून रखने वाले विग्नेश की दृष्टि लगभग 75% कम है, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी. वर्ष 2022 में JEE मेन और एडवांस की परीक्षा दी और उन्हें मेंस में ऑल इंडिया रैंक 1274 और एडवांस में ऑल इंडिया रैंक 3120 हासिल की हैं. उन्होंने PWD कैटेगरी में ऑल इंडिया रैंक 3 मिली है. यह उनकी सालों की मेहनत और लगन का फल था.

माता-पिता का मिला सपोर्टजेईई मेंस और एडवांस्ड की परीक्षा को पास करने के बाद उन्होंने IIT मद्रास में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग (CSE) में बीटेक में दाखिला लिया है. वह मैथ्स और कंप्यूटिंग में भी दिलचस्पी रखते थे. उनके पिता रवि चावल का व्यापार करते हैं और मां राजिता एक गृहिणी हैं. उन्होंने उनका हमेशा साथ दिया है. उनकी कम दृष्टि के बावजूद उन्होंने विग्नेश ने मुख्यधारा के स्कूल में भेजा, जिससे उनकी ज़िंदगी की असली चुनौतियों के लिए तैयार हो सका.

IIT मद्रास से कर रहे हैं बीटेकजेईई एडवांस्ड की परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 3120 हासिल करने वाले विग्नेश फिलहाल आईआईटी मद्रास से बीटेक की पढ़ाई कर रहे हैं. लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार वह बीटेक के थर्ड ईयर के छात्र हैं.

First Published :

April 06, 2025, 11:32 IST

homecareer

दृष्टि कम,लेकिन नजरिया था साफ, रोजाना की 8 घंटे की पढ़ाई, कर रहे यहां से BTech

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj